UP Nikay Chunav 2023: 83372 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर? किसके सिर सजेगा ताज? फैसला आज
UP Nikay Chunav 2023
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू (counting of votes started) होगी. प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई है. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग हुई. अब नतीजों की बारी है.
निकाय चुनाव के लिए इस बार दो चरण में वोटिंग हुई थी. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को 37 जिलों में और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को 38 जिलों में हुई थी. दोनों चरणों में 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. अब आज प्रदेश भर में मतगणना शुरू होगी और यह पता चलेगा की किसके सिर विजय का ताज सजेगा. पिछले चुनाव में 16 में से 14 महापौर बीजेपी से चुने गए थे. दो पर बसपा ने विजय हासिल की थी. सपा और कांग्रेस के हिस्से में एक भी सीट नहीं आई थी.
353 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती (Counting of votes will be done at 353 counting centers)
प्रदेश भर के सभी जिलों में 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 35 हजार कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे. सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. पुलिस एवं पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी से मतगणना केंद्रों की निगरानी की जा रही है और स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
यह पढ़ें:
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 फीसदी मतदान, कानपुर देहात में सबसे अधिक वोटिंग
दोस्त की बहन से प्यार करना पड़ा भारी, चाकुओं से गोदकर दसवीं के छात्र की हत्या
सात फेरों से पहले दूसरी लड़की संग दूल्हे ने कर दिया कांड, शादी वाले दिन दुल्हन ने पकड़ लिया माथा