corona infected: मोहाली में ८३ लोग हुए कोरोना संक्रमित

corona infected: मोहाली में ८३ लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। corona infected: जिले में शुक्रवार को ८३ लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि १०० ठीक हुए। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर ६५९ तक पहुंच गई। शुक्रवार को मोहाली जिले में कुल ९५५ लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें से ३९७ सैंपल व ५५८ निजी अस्पतालों में लिए। सक्रिय मरीजों में से 655 का इलाज इस समय उन्हीं के घर से चल रहा है। सक्रिय मरीजों में ४० ग्रामीण एरिया और शेष शहरी एरिया से संबंधित है। चार मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जिले में अब तक ९९४६९ लोगों को कोरोना हो चुका है। वहीं अब तक मोहाली में ११६१ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Related News
Horoscope Today 07 April 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल
Sunday, 06 Apr, 2025