83 kutcha and pucca houses and 47 cowsheds damaged in Himachal due to snowfall, loss of 183 crores

बर्फबारी से हिमाचल में 83 कच्चे व पक्के मकान और 47 गौशालाएं क्षतिग्रस्त, 183 करोड़ का हुआ नुकसान

बर्फबारी से हिमाचल में 83 कच्चे व पक्के मकान और 47 गौशालाएं क्षतिग्रस्त, 183 करोड़ का हुआ नुकसान

83 kutcha and pucca houses and 47 cowsheds damaged in Himachal due to snowfall, loss of 183 crores

शिमला। आमजन को परेशानी होने के साथ साथ बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश की सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, 27 जनवरी तक 183.61 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हो चुकी है। अकेले लोक निर्माण विभाग को 115.39 करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है।

इसी तरह जल शक्ति विभाग को 60.95 करोड़ और विद्युत बोर्ड को 63.8 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। पीडब्ल्यूडी महकमा सडक़ों को बहाल करने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। जेसीबी डोजर और निजी लेबर हायर करने के अलावा सडक़ों पर रेत डालने पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से 4 पक्के और 16 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई लोग बेघर हुए है। एसडीएमए के मुताबिक, 1 जनवरी से 27 जनवरी 5 कच्चे और 58 कच्चे मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है। 3 दुकानें, 47 गौशालाएं और 1 घाट भी जमींदोज हुआ है।

प्रदेश के अधिक ऊंचे वाले जनजातीय क्षेत्रों में अभी भी 299 सडक़ें, 81 विद्युत ट्रांसफार्मर और 92 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। कई क्षेत्रों में 22 जनवरी से दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुएं दूध, दही, ब्रेड, मक्खन व सब्जी इत्यादि की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है।
राहत की बात यह है कि 2 दिन से मौसम साफ बना हुआ है। इसके बाद सडक़ें, बिजली व पेयजल की बहाली के काम में तेजी आई है और लोगों ने भी कड़ाके की सर्दी से राहत की हल्की सांस ली है।