82 Revenue Officers Transferred in Bihar Expectation of Improvement with New Appointments

Revenue Officers Transferred: बिहार में 82 राजस्व अधिकारियों का तबादला, नई तैनाती से सुधार की उम्मीद!

82 Revenue Officers Transferred in Bihar Expectation of Improvement with New Appointments

82 Revenue Officers Transferred in Bihar Expectation of Improvement with New Appointments

पटना, 8 जनवरी: 82 Revenue Officers Shifted in Bihar: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के 82 अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। यह अधिकारी अब अंचलाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, कानूनगो और चकबंदी पदाधिकारी के तौर पर विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देंगे।

तबादला सूची में शामिल अधिकारी
तबादला किए गए अधिकारियों में निशांत कुमार को सरायरंजन, अरविंद कुमार चौधरी को हरसिद्धि, राकेश कुमार सिंह को बिहटा, अनुज कुमार को परसा, अलका कुमारी को नौतन, संजय कुमार प्रसाद को अकबरपुर, अजय कुमार को अररिया सदर, विद्यानंद झा को पुरैनी, राजेंद्र कुमार राजीव को शेखुपरा, संतोष कुमार सिंह को विस्फी, जयंत कुमार गौतम को दरियापुर और महेश कुमार को बोधगया में तैनात किया गया है।

अधिकारी नए कार्य क्षेत्र में नियुक्त
इसके अलावा, सौरभ कुमार को वैन, निभा कुमारी को रोह, ओम प्रकाश भगत को टनकुप्पा और अर्चिता भारती को ढाका का अंचलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, परमजीत सिरमौर को तेतरिया, राजनारायण राजा को हथुआ, गौरव प्रकाश को इस्माइलपुर, पिंकी राय को साहेबगंज, रूपम कुमारी शर्मा को थावे, अलका कुमारी को विक्रमगंज, दीपक कुमार को राघोपुर, कनकलता को भगवानपुर, और पंकज कुमार सिंह को तरैया का अंचलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह बदलाव अधिकारियों को उनके नए कार्यक्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करने का मौका देगा।