80 thousand cut in electricity bill from solar plant installed in DAV College

डीएवी कॉलेज में लगे सोलर प्लांट से बिजली के बिल में 80 हजार की कटौती

DAV-College-Solar-Plant

80 thousand cut in electricity bill from solar plant installed in DAV College

चंडीगढ़। भविष्य में बिजली के होने वाले संकट को देखते हुए सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज भी अब सौर ऊर्जा पर शिफ्ट हो गया है। पहले चरण में यहां के प्रशासनिक ब्लॉक को सौर ऊर्जा आधारित संयंत्र पर शिफ्ट करके बिजली के बिल में हजारों रुपये की बचत की गई है। अब दूसरे चरण में कॉलेज के अन्य ब्लाकों को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट किया जाएगा। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पवन शर्मा ने बताया कि इस दिशा में की पहल से वे खासा उत्साहित है और अब जल्द ही परिसर की अन्य इमारतों में सौर स्थापित करने की योजना बना रहे है।
  
मार्च के पहले सप्ताह में कॉलेज ने अपने प्रशासनिक ब्लॉक में धर्मा इलेक्ट्रिकल्स द्वारा 100 किलोवाट सोलर स्थापित किया था जिसका उद्घाटन कॉलेज के ही पूर्व छात्र और शिक्षा सचिव एसएस गिल आईएएस ने किया। पवन शर्मा ने बताया कि परिसर में सौर संयंत्र की स्थापना के एक माह के बाद ही बिजली के बिल में औसतन 80 हजार रुपये की कटौती हुई है। जिससे शहर में सौर ऊर्जा आंदोलन का मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएवी कॉलेज नित नये प्रयासों के माध्यम से सदैव से ही ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान देता रहा है।