8 फर्जी वोट डालने वाले युवक का चला पता, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सपा कैंडिडेट ने कहा- दोबारा कराएं वोटिंग
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को तार-तार करता एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कई बार बीजेपी को वोट डालते दिख रहा है. इस वीडियो पर विवाद खड़ा होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप ने युवक के खिलाफ एटा में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही पोलिंग टीम को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है.
बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर इसको पोस्ट करके चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. वायरल वीडियो में एक युवक 8 बार वोटिंग करता दिखाई दे रहा है. आरोप है कि वह बार-बार पोलिंग बूथ पर आया और हर बार बीजेपी को वोट किया.
आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीपने बताया कि सोशल मीडिया में एक व्यक्ति का कई बार मतदान करने का वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर एटा जिले के नायागांव थाने में IPC की धारा 171-F और 419 और RP अधिनियम 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुनर्मतदान की सिफारिश
उन्होंने बताया कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह, गांव खिरिया पमरान के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है.
चुनाव में धांधली करने वालों पर सख्ती
अधिकारी ने कहा कि यूपी के अन्य चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.