8 HAS officers moved in Himachal Pradesh.

हिमाचल प्रदेश में 8 HAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया

8 HAS officers moved in Himachal Pradesh.

8 HAS officers moved in Himachal Pradesh.

शिमला:हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 8 HAS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया। 2021 बैच के HAS अमित कथैक को करसोग से असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार बनाकर थुनाग भेजा गया है। मुख्य सचिव की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं।

HAS मयंक शर्मा को भोरंज से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार कमराऊ सिरमौर, अर्शिया शर्मा को ठियोग से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार झंडुता, HAS शिक्षा को असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार इंदौरा बनाया है।

HAS अकांक्षा शर्मा को नादौन से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार भुंतर कुल्लू, ओशिन को कुल्लू के नग्गर से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार संधौल मंडी बनाया गया है। HAS मोहित रत्न को मशोबरा से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार कांगड़ा और कुलवंत सिंह को सोलन से असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार पूह किन्नौर लगाया गया है।