8 crore rupees will be spent on development projects for the beautification of Bathinda

बठिंडा के सौंदर्यीकरण के लिए विकास प्रोजेक्टों पर 8 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर  

8 crore rupees will be spent on development projects for the beautification of Bathinda

8 crore rupees will be spent on development projects for the beautification of Bathinda

8 crore rupees will be spent on development projects for the beautification of Bathinda- स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार ने बठिंडा को सुंदर बनाने के उद्देश्य से विकास प्रोजेक्टों के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया गया है।  

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुसार पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए दृढ़ता से काम कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पंजाब भर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।  

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि ज़ोन नं. 5, 6, 7, 8 में सिविल कार्यों की जनरल रिपेयर करवाने पर तकरीबन 1.21 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। इसी तरह ज़ोन नम्बर 1, 2, 3 और 4 में मिसिंग डीबी पेविंग इंटरलॉकिंग टाईलें लगाने और आम मरम्मत के काम पर तकरीबन 1.06 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।  

मंत्री ने यह भी कहा कि बठिंडा के गाँव हर राय पुर में गऊशालाओं के शैड नं. 7, 8 और 9 का निर्माण और ज़ोन नं. 1, 3, 5, 6, 7 और 8 में सडक़ गली चैंबरो की साफ़-सफ़ाई के लिए 1.70 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर में पैच वर्क का काम, पौधे लगाने के लिए पौधों की आपूर्ति का काम, बठिंडा शहर की अलग-अलग सडक़ों पर डैमेज हुए पोल्ज़ को बदलने का काम और बठिंडा शहर के अलग-अलग हिस्सों में एल.ई.डी लाईटों की सप्लाई/लगाना और अन्य कई तरह के कार्यों को करने पर तकरीबन 4.06 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।  

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन विकास प्रोजेक्टों के लिए दफ़्तरी प्रक्रिया स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। यह प्रयास शहर की सुन्दरता को बढ़ाएंगे और निवासियों के लिए बुनियादी सुविधाओं के प्रबंध को सुनिश्चित बनाऐंगे।  

डॉ. निज्जर ने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए भ्रष्टाचार में शामिल कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना किसी छूट के सख़्त कार्यवाही का सामना करेगा।