एसएस जैन सभा में 78 लोगों ने करवाया दांतो का फ्री चेकअप
एसएस जैन सभा में 78 लोगों ने करवाया दांतो का फ्री चेकअप
कालांवाली,विनोद अरोड़ा
दादू रोड़ पर स्थित एस एस जैन सभा मे श्री सुधा जी महाराज के कालांवाली आगमन पर उनके सानिध्य में श्री एस.एस जैनसभा कालांवाली में दिन रविवार को जैन साध्वी उत्तर भारत प्रवर्तिनी , महासाध्वी श्री सुधा जी म.सा. , साध्वी श्री चन्द्रप्रभा जी म.सा. , स्वर्ण श्रमणी रत्ना साध्वी डॉ . स्मृति जी म.सा. ,साध्वी श्री पुनीता जी म.सा. , साध्वी श्री पूर्णिमा जी म.सा., साध्वी श्री हर्षिता ( रूचि } जी म.सा., साध्वी श्री हितैशी जी म . सा . के द्वारा मंगल पाठ सुना कर फ्री चेकअप कैंप की शुरुआत की इसके बाद पवन कुमार द्वारा रिबन काटकर कैंप की शुरुआत की एसएस जैन सभा के प्रधान संदीप जैन ने बताया की यह कैंप प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक लगाया गया और दांतों का फ्री चेकअप लगाया गया है। जिसमें डॉक्टर रमन डैन्टल केयर व इम्प्लांट सैन्टर कालांवाली से व डॉक्टर रमनदीप सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ सेवाएं दी जिसमें 78 मरीजों ने अपने दांतों का चेकअप करवाया दांतों की सभी तरह की जांच करवाई गई और दवाईयां मुफ्त दी गई लोगों ने जैन समाज की सराहना की इस मौके पर राजेश जैन, राजेंद्र जैन, मक्खन जैन, साईं दास मौजूद थे