जिला परिषद और पंचायत समिति के 52 वार्डों में हुआ 77.9 प्रतिशत मतदान
Haryana Panchayat Election 2022
जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 42 वार्डों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
अर्थ प्रकाश संवाददाता/आदित्य शर्मा
पंचकूला, 30 अक्तूबर: जिले में पंचायती राज चुनावों के कुल 52 वार्डों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला देरशाम 77.9 प्रतिशत मतदान के साथ ईवीएम में बंद हो गया। जिला के चारों खंडों में कुल 1,27,865 मतदाताओं ने मतदान किया। प्रदेश के पहले चरण के हुए इन चुनाव में जिला परिषद के 10 और पंचायत समिति के 42 वार्डों के लिए लोगों ने मतदान किया। जिले में पुलिस के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के चलते कहीं भी हिसंक घटना सामने नहीं आई। शाम को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होते ही पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की।
सुबह मतदान शुरू होते ही उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने मतदान केन्द्रों का दौरा किया। पोलिंग बूथों में कतारों में खड़े मतदाताओं से बात की। उनके साथ डीसीपी सुरेन्द्र पाल भी थे। जिला में 183 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया गया। जिला परिषद के 10 वार्डों तथा पंचायत समिति के 42 वार्डों के लिए आज मतदान हुआ, जिसमें पंचायत समिति बरवाला के 10 वार्डों के लिए, रायपुररानी के 12 वार्ड, मोरनी के 10 वार्ड तथा तथा पिंजौर के 10 वार्डों का मतदान ईवीएम के माध्यम से संपन्न हुआ। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
यह पढ़ें: जिला परिषद चुनाव में 20.8 प्रतिशत मतदान
कहां कितना प्रतिशत मतदान
जिला के चारों खण्डों में कुल 1,27,865 मतदाताओं में से 99,599 (77.9) प्रतिशत ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें बरवाला खण्ड में 76.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि मोरनी खण्ड मे 77.5 प्रतिशत, रायपुररानी खण्ड में 78.2 प्रतिशत तथा पिंजौर खण्ड में 78.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
ऐसे संपन्न हुई पोलिंग प्रक्रिया
सुबह 11 बजे 20.8 प्रतिशत मतदान
दोपहर 12 बजे 30.6 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे 40 प्रतिशत
दोपहर 2.37 बजे 57.4 प्रतिशत
दोपहर 3.30 बजे 64.7 प्रतिशत
दोपहर 4.7 बजे 65.6 प्रतिशत
शाम 5.6 बजे तक 71.8 प्रतिशत
शाम 6 बजे 76.2 व कुछ समय बाद 77.9