LPT मलपुर बद्दी के परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस
LPT मलपुर बद्दी के परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस
बद्दी। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड मलपुर बद्दी के परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र खन्ना (प्लांट हेड) द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें अन्य वरिष्ठ अधिकारी श्री पुनीत कुमार, कमल वर्मा, तपन कुमार प्रमाणिक, उमेश शर्मा और श्री अनिल कुमार थंडेसरी एवं पवन कंबोज भी उपस्थित थे और इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। नरेन्द्र खन्ना (प्लांट हेड) ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी से कोविड-19 नियमों का पालन करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके बच्चों ने नृत्य किया जिसमें सभी कोविड 19 नियमों का पालन किया गया । परिसर में उपस्थित सभी लोगों को मिठाई वितरित की गई और सभी बच्चों को उपहार दिए गए।