बीबीएमबी द्वारा 73वां गणतंत्र दिवस समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया
73rd Republic Day
चण्डीगढ़: 26 जनवरी 2022 को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस का समारोह बोर्ड सचिवालय, बीबीएमबी के प्रांगण में बड़ी धूमधाम के साथ कोविड महामारी पर सरकार द्वारा जारी दिशा निदेर्शो की पालना करते हुए मनाया गया| मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, बीबीएमबी द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। इस शुभ अवसर पर कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति की कुछ कविताओं के प्रदर्शन के बाद, संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, बीबीएमबी ने एच.एस.चुग, सदस्य विद्युत और जे.एस.काहलों, वित्तिय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के साथ बीबीएमबी हिंदी पत्रिका “जीवनधारा” का भी विमोचन किया।
संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, बीबीएमबी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न परियोजना स्टेशनों के सभी कर्मचारियों को संबोधित किया और बधाई दी और पिछले वर्ष में हासिल किए गए महत्वपूर्ण लक्ष्यों के साथ-साथ उन महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत कराया जिन्हें निष्पादित किया जा रहा है और भविष्य में पूरा करने की योजना है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान बीबीएमबी द्वारा आयोजित vaccination camp, रक्तदान शिविर आदि जैसे चल रहे जन कल्याण कार्यों के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।
हरमिंदर सिंह चुघ, सदस्य विद्युत ने सभी को 'धन्यवाद' दिया और ईजी. बी.एस. सिंहमार, निदेशक/एचआरडी और ईंजी. राहुल कांसल, उप सचिव/जन सम्पर्क एवं राजभाषा व उनकी टीम को इस कार्यक्रम को एक अभिनव तरीके से यानी वर्चुअल माध्यम से करवाने और हिंदी पत्रिका के प्रकाशन व विमोचन के लिए उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर ईंजी. राकेश शर्मा-विशेष सचिव, ईजी.बी.एस.सभरवाल सीई-एसओ, ईजी. विपिन गुप्ता सीई-टीएस, ईजी.एच.एस मनोचा निदेशक सुरक्षा, ईजी. सतीश सिंगला निदेशक-एनएचपी, ईजी. सौरभ उप मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।