लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा 4.5 करोड़ का 7.39 किलो सोने का पेस्ट, सिगरेट की तस्करी का भी बड़ा गढ़
Gold Caught at Lucknow Airport
लखनऊ: Gold Caught at Lucknow Airport: तस्करों ने बिहार से लखनऊ आ रहे दो यात्रियों को करियर के रूप में इस्तेमाल किया। उनके माध्यम से मस्कट से 4.57 करोड़ रुपये का सोना का पेस्ट भेज दिया। करीब 7.39 किलोग्राम भार के सोने के पेस्ट के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को पकड़ा। यात्री अपने अंत: वस्त्र (अंडर गारमेंट) में छिपाकर सोना लाए थे। पूछताछ के बाद उनको सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों से सोने की तस्करी करने का इनपुट कस्टम को मिला था। एयरपोर्ट पर सहायक आयुक्त एंड्रू हक और अधीक्षक आदेश शर्मा की टीम लगातार मुस्तैदी बरत रही थी। इस बीच सलाम एयर की उड़ान ओवी-795 मस्कट से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची। उड़ान के लखनऊ उतरने के बाद इमिग्रेशन से होकर दो यात्री जब कस्टम एरिया में पहुंचे तो उनकी भूमिका संदिग्ध दिखी।
लखनऊ आकर बिहार जाने वाले दोनों यात्रियों से कस्टम की टीम ने पूछताछ की। उनके सामान की जांच की गई। टीम ने जब दोनों ही यात्रियों के अंत: वस्त्र की जांच की तो उसमें 7.39 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ही यात्रियों ने बताया कि उनको यह पैकेट मस्कट में दिए गए थे। इसे एयरपोर्ट के बाहर एक व्यक्ति को देना था। वह व्यक्ति दोनों को सोना पहुंचाने के लिए 20-20 हजार रुपये देता।
कस्टम विभाग की टीम ने इस सिंडीकेट से जुड़ी कई जानकारियां जुटायी हैं। लखनऊ के अलावा कई और एयरपोर्ट को अलर्ट किया है, जहां दुबई और खाड़ी के अन्य देशों से सीधी उड़ान आती हैं। सरोजीनगर पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह पढ़ें:
"9 साल में दुनिया में बढ़ा भारत का मान, हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता" : CM योगी आदित्यनाथ
मौत के 14 माह बाद सऊदी अरब से भारत लाया गया युवक का शव, चौंका देगा ये मामला
आईपीएस के घर के सामने नंगा नहाने वाला गिरफ्तार, आईपीएस की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा