700 Years Old Tree Alives: वो 'बुजुर्ग' 700 साल से जिंदा है; राष्ट्रपति मिलने पहुंचे, हाथ फेरा, टकटकी लगाकर निहारते रहे
BREAKING

वो 'बुजुर्ग' 700 साल से जिंदा है; राष्ट्रपति मिलने पहुंचे, हाथ फेरा, टकटकी लगाकर निहारते रहे

700 Years Old Tree Alives

700 Years Old Tree Alives

700 Years Old Tree Alives: आप धोखा मत खाइए। यहां बात किसी इंसान की नहीं हो रही है। बल्कि जिक्र है एक ऐसे बुजुर्ग पेड़ का जो 700 साल से अपनी मौजूदगी को कायम रखे हुए है और जिंदा खड़ा है। वैसे भी पेड़ों (खासकर बरगद, पीपल) के बारे में उनकी लंबी उम्र का जिक्र आता है। धरती पर ऐसे कई पेड़ हैं जो न जाने कितने-कितने साल पुराने हैं। ऐसे पेड़ों को विशेष दर्जा दिया जाता है। इनपर नजर रखी जाती है। भारत जैसे सांस्कृतिक देश में तो ऐसे पेड़ों की पूजा भी होती है। लेकिन आज हम 700 साल से जिंदा जिस पेड़ की बात कर रहे हैं उसकी तस्वीरें आपको दिखाएंगे। आप भी देखिए कैसे इंसानों की सात पुस्तें निकल गईं और यह पेड़ जिंदा का जिंदा खड़ा रहा। भले ही बुजुर्ग हो गया है मगर जिंदा है और वो भी अपने तनों-टहनियों के साथ।

राष्ट्रपति मिलने पहुंचे

दरअसल, यह पेड़ मध्य अफ्रीकी देश गैबॉन की राजधानी लिबरविले के एक जंगल में स्थित है। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) खासतौर पर इस पेड़ (Oldest Tree in Gabon) को देखने पहुंचे थे। इस दौरान गैबॉन के पर्यावरण मंत्री भी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मौजूद रहे। जो उन्हें यहां लेकर आए थे। इमैनुएल मैक्रों ने भावुकता के साथ बेहद करीब से पेड़ को देखा। उन्होंने पर्यावरण मंत्री से इस पेड़ के बारे में सारी बातें बारीकी से सुनी और जानी। बताया जाता है कि, गैबॉन के पर्यावरण मंत्री ली वाइट ने जंगल में काफी वक्त बिताया है और उन्हें पेड़ों के बारे में बेहद गहरी जानकारी है।

700 Years Old Tree Alives President Emmanuel Macron
700 Years Old Tree Alives President Emmanuel Macron

राष्ट्रपति ने पेड़ पर हाथ फेरा, टकटकी लगाकर निहारते रहे

बतादें कि, 700 साल के इस 'बुजुर्ग' पेड़ को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों काफी देर तक टकटकी लगाकर निहारते रहे। राष्ट्रपति पेड़ से ऐसे मिले जैसे किसी इंसान से मिल रहे हो। इमैनुएल मैक्रों ने पेड़ पर हाथ फेरा। पेड़ की जड़ और उसके तने छुए। बतादें कि, अफ्रीका का यह देश भले ही छोटा और उतना समृद्ध न हो पर यह प्राकृतिक रूप से काफी संपन्न है। यहां के जंगलों (Gabon Forests) में विविध प्रकार के जीव-जंतु और पुराने पेड़ पाए जाते हैं.

700 Years Old Tree Alives President Emmanuel Macron
700 Years Old Tree Alives President Emmanuel Macron
700 Years Old Tree Alives President Emmanuel Macron
700 Years Old Tree Alives President Emmanuel Macron