आवारा पशुओं की लड़ाई के बीच फंसी 70 साल की बुजुर्ग महिला घायल, गंभीर हालात में पीजीआई रेफर।
आवारा पशुओं की लड़ाई के बीच फंसी 70 साल की बुजुर्ग महिला घायल, गंभीर हालात में पीजीआई रेफर।
पानीपत (संजीत चौधरी)
पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक बरकरार है। आये दिन सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु आम लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं और नगर निगम इस पशुओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला सेक्टर 29 का है जहां पर आवारा पशु आपस मे लड़ रहे थे और वहां से गुजर रही एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को पशुओं ने टक्कर मार दी। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और महिला को सामान्य अस्पताल भिजवाया, जहां से महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
वीओ -
अस्पताल में खून से लथपथ हो कराह रही यह महिला गांव नांगल खेड़ी की रहने वाली 70 साल की प्रेमो है जो अपने गांव से दोपहर को सेक्टर 29 में किसी काम से गयी थी। इलाके में आवारा पशु आपस मे लड़ रहे थे जिनके बीच मे महिला फंस गई और पशुओं ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वो मौके पर पहुंचे
और पहले महिला के भीग चुके कपड़े बदलवाए और उसके बाद खून से लथ-पथ हालात में महिला को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सक उसके इलाज में जुटे हुए हैं। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है जिसके बाद परिजन अस्पताल में पहुंचे।