10 परिवारों के 70 लोग दीक्षा लेकर बने हिंदू, एक दशक बाद इस्लाम धर्म से हुई घर वापसी
UP Muslim Family Ghar Vapsi
मुजफ्फरनगर: UP Muslim Family Ghar Vapsi: उप्र में मुजफ्फरनगर जिले के बघरा स्थित यशवीर आश्रम में आठ परिवारों के लगभग 70 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। दावा है कि यह पहले भी हिंदू थे, इनका मतांतरण हुआ था। शनिवार को आश्रम में यशवीर महाराज की उपस्थिति में हवन-पूजन हुआ।
आचार्य मृगेंद्र ने हवन में आहुति दिलाकर सभी का शुद्धीकरण कराया। गंगाजल से आचमन कर जनेऊ व लाल धागे में ओम का चिह्न पहनाया गया। उनके नाम भी बदलकर हिंदू रख दिए गए। आचार्य मृगेंद्र ने कहा कि उक्त सभी लोग मुजफ्फरनगर शहर के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं।
लगभग 10 वर्ष पहले इनका जबरन मतांतरण करा दिया गया था। अब ये लोग पुनः घर वापसी कर हिंदू धर्म अपना रहे हैं।
ये हैं हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवारों के मुखिया
मुखिया इमरान से कुलदीप, सलीम से सोमपाल, फरमान से करण, फुरकान से छोटेराम, रहीम से कन्हैया, लविश से लवकुमार, असलम से सतीश, अब्दुल खान से अशोक बने हैं।
यह पढ़ें:
बरसाना में 2 श्रद्धालुओं की मौत, राधा अष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे थे तीर्थयात्री
‘मैं उस परिवार से आता हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं’, कानपुर में सिपाही का वीडियो वायरल