Youngest Yoga Instructor: बाबा रामदेव से भी अच्छा योग करवाती है ये दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
- By Sheena --
- Saturday, 01 Apr, 2023
7 years old Youngest Yoga Instructor Praanvi Gupta who named Guinness World Record herself
Youngest Yoga Instructor: आज के इस दौर में छोटे-छोटे बच्चे एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं। अगर आप भी कुछ करने का हौसला रखती हैं तो उम्र चाहे जितनी भी हो उससे फर्क नही पड़ता। खासतौर से भारत जैसे देश में बच्चे हर क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। ऐसा ही एक काम प्राणवी गुप्ता नाम की बच्ची ने किया है। प्राणवी गुप्ता महज़ 7 साल की उम्र की है जिसने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा लिया हैं और वह भी योगा ट्रेनर के रूप में दर्ज करवाया अपना नाम। भारत में जन्म लेने वाली प्राणवी इस वक्त पूरी दुनिया में भारत के नाम का परचम लहरा रही हैं। चलिए आपको बताते हैं इस बच्ची के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
यह भी पढ़े : Palm Sunday 2023: ईसाई धर्म मे पाम संडे या खजूर रविवार क्यों मनाया जाता है ? जानें इसके बारे में विस्तार से
3 साल की उम्र से सीखना शुरू किया था योग
इस नन्हीं सी बच्ची को योग गुरु का नाम हैं। इतनी कम उम्र में ही प्राणवी गुप्ता ने एक अलग कदम उठाया है। आज बड़े से बड़े लोग उनसे योग सीखने आते हैं। प्राणवी ने योग महज 3 साल की उम्र से सीखना शुरू किया था। प्राणवी ने अपनी मां को देखकर योग करना शुरू किया और आगे भी प्राणवी ने अपनी मां से योग करना सीखा।
Youngest Yoga Instructor का मिला खिताब
बता दें कि महज 7 साल की उम्र में प्राणवी यंगस्ट योग इंस्ट्रक्टर (फीमेल) के खिताब से नवाजी जा चुकी हैं। खास बात यह है कि उन्हें योग अलायंस ऑर्गनाइजेशन ने रजिस्टर्ड योग टीचर के तौर पर सर्टिफाइड किया है। प्राणवी ने करीब 200 घंटे योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स को भी पूरा कर लिया हैं। इतनी कम उम्र में इतना कुछ करना आसान नहीं था।
यह भी पढ़े : April Fools Day 2023: आ रहा है अप्रैल फूल डे, जानें क्यों 1 तारीख़ को मनाया जाता है ये दिन और क्या है इसके पीछे की कहानी?
पढ़ाई-लिखाई में भी है आगे
यह सफर आसान नहीं था। इस दौरान उनके स्कूल भी चल रहे थे। लेकिन, इसमें उनके टीचर्स और माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला। इसके कारण वह योग टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स को पूरा और पास करने में कामयाब हुईं। प्राणवी की टीचर मेडिकल डायरेक्टर और आयुर्वेद प्रैक्टीशनर डॉ सीमा कामथ बताती हैं कि यह बच्ची बहुत उत्साहित रहती है। उसका दिमाग काफी शांत है। लेकिन, सीखने की गजब ललक है। अब तक वह जितने भी बच्चों से मिली हैं, उनमें प्राणवी सबसे ब्राइट स्ट्रडेंट में से एक है।
अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 7 साल और 165 दिन की यह बच्ची अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती है। प्रानवी के यूट्यूब चैनल का नाम है लर्निंग विद प्राणवी। फिलहाल प्राणवी अपनी फैमिली के साथ दुबई में रहती हैं और वहीं से दुनिया भर के अपने कई छात्रों को योगा की ट्रेनिंग दे रही हैं। प्राणवी से पहले सबसे कम उम्र के योगा ट्रेनर के रूप में रेयांश सुरानी का नाम दर्ज था। रेयांश ने 9 साल की उम्र में अपना नाम सबसे छोटे योगा ट्रेनर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था।