7 secret points: प्रवचन सभा में बताए लाईफ में चेंज लाने के 7 सीक्रेट पॉइंट
7 secret points: प्रवचन सभा में बताए लाईफ में चेंज लाने के 7 सीक्रेट पॉइंट
क्रिटिसाइज, कम्प्लेंट, कन्फेस, चीयरफुल, कम्पेयर, क्रिएटिविटी और करेज़ है 7 पॉइंट- जैन मुनि
यमुनानगर, 4 जनवरी (आर. के. जैन): 7 secret points: जैन धर्म स्थानक मॉडल टाउन में चातुर्मास रत उपप्रवर्तक महाश्रमण श्री आनंद मुनि जी महाराज व प्रवचन दिवाकर श्री दीपेश मुनि जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए लाइफ में चेंज लाने के सीक्रेट बताते हुए कहा कि लाइफ में कभी भी स्ट्रगल करने से घबराना नहीं चाहिए, स्ट्रगल लाइफ का वह पार्ट है जिससे जीवन में कुछ यूनिक प्राप्त होता है। लाइफ में दुख आना पार्ट ऑफ लाइफ है, दुख को सहन करना आर्ट ऑफ लाइफ है। लाइफ में चेंज लाने के लिए मुनि श्री दीपेश जी ने कहा कि 7 पॉइंट लाइफ चेंज लाने में सहायक सिद्ध होते हैं क्रिटिसाइज, कम्प्लेंट, कन्फेस चीयरफुल, कम्पेयर, क्रिएटिविटी और करेज़।
7 secret points: दीपेश मुनि श्री ने अपना विषय आगे बढ़ाते हुए कहा
दीपेश मुनि श्री ने अपना विषय आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में क्रिटिसाइज के स्थान पर अप्रिशिएट करना चाहिए, कम्प्लेंट यानी शिकवे शिकायतों के स्थान पर परमपिता परमात्मा का शुक्रगुजार रहना चाहिए, लाइफ में कन्फेस करते रहना चाहिए अर्थात अपनी गलती को सही रूप में मानना जरूर चाहिए, चियरफुल अर्थात प्रसन्न रहने की आदत डालनी चाहिए खुशी पाने के लिए काम नहीं, अपितु खुश होकर काम करना चाहिए, लाइफ में एक दूसरे का, एक दूसरे के साथ कम्पेयर नहीं करना चाहिए किसी कम्पेयर ने हमारी लाइफ में दुख पैदा किए हुए हैं, सक्सेस लाइफ को ब्राइट करने के लिए हमें क्रिएटिव रहना चाहिए हमारी रचनात्मक क्रिया शैली वह रचनात्मक मस्तिष्क हमें सक्सेस की ओर बढ़ाता है क्योंकि वह लोग दुनिया से अलग हटकर अलग तरीके से काम करते हैं और इसके साथ-साथ सातवां तथ्य है करेज़ अर्थात जीवन में जब सारे मित्र छोड़ कर चले जाते हैं तो साहस रूपी मित्र ही हमें लाइफ में स्ट्रगल करना सिखाता है।