पुलिस की 7 टीमें, जगह-जगह दबिश फिर भी हाथ खाली… शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में कहां तक पहुंची जांच?
Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue Collapsed
Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue Collapsed: छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shiavji Maharaj) की प्रतिमा का बनाने वाले शिल्पकार जयदीप आप्टे (Jaydeep Apte) की पुलिस को तलाश है. प्रतिमा ढहने की घटना के दिन से ही वह कल्याण स्थित अपने घर से फरार है. इसमें मामले में एक और आरोपी चेतन पाटिल भी फरार है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है.
चेतन पाटिल स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट है और कोल्हापुर जिले का रहने वाला है. दोनों के घर पर सिंधुदुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी लेकिन न तो कोल्हापुर में चेतन पाटिल मिला न ही कल्याण में जयदीप आप्टे मिला. वही सिंधुदुर्ग पुलिस ने इस मामले में कुल 7 टीम बनाई है. जिसमें 2 टीम टेक्निकल एनालिसिस के लिए है जबकि 5 टीम मुंबई, कल्याण, ठाणे, कोल्हापुर और गोवा में अलग अलग ठिकानों पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
आरोपियों की तलाश दबिश दे रही पुलिस
हालांकि आरोपियों को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस इनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन कोई क्लू हाथ नहीं लगा है.
कौन है जयदीप आप्टे?
जयदीप आप्टे 25 साल का युवक है जो कि मुंबई से सटे कल्याण इलाके में रहता है. जयदीप, कल्याण के सांसद और सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का नजदीकी बताया जा रहा है. वह मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स का स्टूडेंट रहा है. आरोप है कि श्रीकांत का नजदीकी होने के कारण जयदीप आप्टे को ये कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इसके पहले जयदीप को इस तरह की भव्य मूर्तियां बनाने का कोई खास अनुभव नहीं था.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह भरोसा दिलाया है कि नेवी की मदद से छत्रपति शिवाजी की भव्य प्रतिमा बनवाई जाएगी लेकिन विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने इस घटना के विरोध में मार्च भी निकाला था.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र : महायुति और एमवीए साझेदार मतदाता तक पहुंच बनाने में जुटे, कुछ उम्मीदवारों के नाम बताए
10 मार्च को डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग होगी फाइनल