गजब! थाने में अपने ही ऊपर केस करा बैठे 7 दारोगा, गायब हो गई थीं 11 मुकदमों की फाइल; 2 सिपाही भी नपे
Negligence of Kanpur Police
Negligence of Kanpur Police: वैसे तो पुलिस का काम होता है अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके अदालत में सजा दिलाना. लेकिन कानपुर पुलिस का तो अंदाज ही निराला है. यहां एक थाने में अपराधियों के खिलाफ पहल करके उनको सजा दिलाना तो दूर उल्टा 11 केसों की केस डायरी ही थाने से गायब हो गई. सालों से गायब ये डायरी यहां जब नहीं मिली तो थाने के दीवान ने अब सात दारोगा समेत 9 पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दरअसल, कानपुर में पुलिस विभाग में लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. जिसके अनुसार कल्याणपुर थाने से 11 आपराधिक मामलों की केस डायरी गायब हो गई है. इनमें अपहरण, हत्या के प्रयास, डकैतीऔर जालसाजी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. ये सभी केस डायरी थाने के रिकॉर्ड से लापता हैं, जिससे इन मामलों की जांच में बड़ी बाधा आ रही है.
2008 से 2021 के बीच का है मामला
बताया जाता है कि रिकॉर्ड को अदालत पहुंचना था लेकिन रास्ते से ही कहीं गायब कर दिया गया. यह सभी मामले 2008 से 2021 के बीच के हैं. इसमें एक मामला 16 साल पहले का है, जो एक गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ था. यह सभी केस डायरी कल्याणपुर थाने की हैं. कल्याणपुर थाने के हेड दीवान प्रताप भान सिंह ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें 7 दारोगाओं समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
वहीं, इस घटना से पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें दारोगा देवेंद्र कुमार रामचंद्र दोहरे, चंद्रभान सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रेम बाबू गोयल, दिनेश कुमार सिंह और इम्तियाज अहमद हैं. इसके अलावा दो सिपाही बृजेश कुमार मिश्रा पुष्पेंद्र सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया है.