7.94 लाख मतदाता आज तय करेंगे चालीस उम्मीदवारों की किस्मत
7.94 लाख मतदाता आज तय करेंगे चालीस उम्मीदवारों की किस्मत
जिले के तीनों विधानसभा हलकों में आज होगा मतदान, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतदान प्रकिया
मोहाली। जिले के तीन विधानवसभा हलकों में आज मतदान होगा। इस दौरान चालीस उम्मीदवार मैदान में है। जबकि 7.94 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा कालिया ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग होगी। पोलिंग बूथों के बाहर सीआईएसफ व पुलिस का पहरा रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी डर से मतदान करें। ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकें।
जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा। 907 पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई। इस बार जिले के तीनो हलकों में से खरड़ विधानसभा हलके में सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार हैं। जबकि मोहाली हलके में नौ और खरड़ में चौदह उम्मीदवार मैदान में है। पहली बार भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। जबकि किसानों की पार्टी संयुक्त समाज मोर्चे के उम्मीदवार भी मैदान में है। वहीं, पोलिंग बूथों पर लोगों को मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार न करना पड़े। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरा इंतजाम किया है। एक तरफ जहां पोलिंग बूथों के अंदर वेटिंग एरिया स्थापित किया गया है। जहां पर किसी तरह की कोई विवाद न हो, इसके लिए लोगों को टोकन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा क्यू मैनेजमेंट एप बनाई गई। जहां पर मतदाता देख पाएंगे कि पोलिंग बूथ पर कितने लोग लाइन में लगे होंगे। इसके अलावा पोलिंग बूथों के सौ मीटर के दायरे में लोग नहीं जमा नहीं हो पाएंगे।
तीन बूथ क्रिटकिल व 230 वर्नेबल
जिले के तीनों हलकों में 492 साइटों पर कुल 907 पोलिंग स्टेेशन बनाए गए। इनमें तीन बूथ क्रिटिकल बनाए गए हैं। इन बूथों पर सुरक्षा का पहरा काफी कड़ा रहेगा। पुलिस व सीआईएसफ की टुकडियां यहां पर तैनात की गई। इसके अलावा तीनों हलकों में 126 बर्नेवल लोकेशन है। जहां पर 230 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।