69th National Film Awards 2023: 'सरदार उधम' फिल्म ने जीते 5 अवार्ड, विक्की कौशल ने जताई खुशी; 'सदा आभारी'
- By Sheena --
- Friday, 25 Aug, 2023
69th National Film Awards 2023 Sardar Udham Won 5 Award
69th National Film Awards 2023: शूजीत सरकार इस समय 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अपनी फिल्म सरदार उधम की बड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने 5 अवार्ड जीते और जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता ने यह पुरस्कार दिवंगत इरफान खान को समर्पित किया।
शूजीत सरकार ने सरदार उधम के 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सरदार उधम को पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले हैं और मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता। जब एक सिनेमैटोग्राफर, ऑडियोग्राफर, कला निर्देशक और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की सराहना की जाती है और उन्हें स्वीकार किया जाता है, तो यह साबित होता है कि सिनेमा एक सहयोगी कला है। यह कई दिमागों का सहयोग है जो एक फिल्म के लिए समान दृष्टिकोण साझा करते हैं। मैं पूरी टीम के लिए खुश हूं।”
विक्की कौशल ने जताई ख़ुशी
विक्की कौशल ने भी फिल्म का हिस्सा बनने पर आभार व्यक्त किया और 69वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 5 पुरस्कार जीतने के लिए टीम को बधाई दी। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता और साथ ही सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी (अविक मुखोपाध्याय), सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी (सिनॉय जोसेफ), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन (दिमित्री मालीच और मानसी ध्रुव मेहता), और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन (वीरा कपूर ई) का पुरस्कार जीता।
अल्लू अर्जुन के साथ आलिया भट्ट और कृति सेनन को भी मिला अवार्ड
आपको बतादें कि, 24 अगस्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड की विनर लिस्ट रिलीज की गई। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी) ने अपने नाम किया तो वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ बेस्ट हिंदी फिल्म विक्की कौशल की 'सरदार उधम' (Sardar Udham) रही। इसके अलावा फिल्म को चार और अवॉर्ड्स मिले। जानिए, इस बारे में।
इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड
'सरदार उधम' के अलावा बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स को मिला, जिसमें आर माधवन लीड रोल में थे। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को भी कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। फिल्म की झोली में बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स, बेस्ट पॉपुलर फिल्म, बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड्स गिरे।