जिले में 693 लोग हुए संक्रमित, किसी की मौत नहीं
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

जिले में 693 लोग हुए संक्रमित, किसी की मौत नहीं

जिले में 693 लोग हुए संक्रमित

जिले में 693 लोग हुए संक्रमित, किसी की मौत नहीं

मोहाली जिले के लिए शु्क्रवार ‌को 693 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 1308 लोग तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। जानकारी के अब कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने लगा है। कई दिनों के बाद जिले में किसी की मौत नहीं हुई, जेेेकि काफी राहत वाली खबर है। इससे इलाके के लोगों का ही फायदा होगा। क्योंकि एक तरफ जहां लोगों को प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदियां से राहत मिलेंगी। वहीं, लोगों की नियमित दिनचर्या चल पड़ेगी। शक्रवार को ढकौली में 94, डेराबस्सी -69, लालडू -13, बूथगढ़ - 30, घंडूआं -26, खरड -132, कुुराली-20, मोहाली 303 व बनूड में छह लोग संक्रमित हुए। इसके सथ ही जिले में अब तक 91848 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 84204 लोग तंदुरुस्त व 6528 सक्रिय केस है। वहीं, अब तक 1116 लोगों की जान जा चुकी है।