जिले में 693 लोग हुए संक्रमित, किसी की मौत नहीं
जिले में 693 लोग हुए संक्रमित, किसी की मौत नहीं
मोहाली जिले के लिए शु्क्रवार को 693 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 1308 लोग तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। जानकारी के अब कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने लगा है। कई दिनों के बाद जिले में किसी की मौत नहीं हुई, जेेेकि काफी राहत वाली खबर है। इससे इलाके के लोगों का ही फायदा होगा। क्योंकि एक तरफ जहां लोगों को प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदियां से राहत मिलेंगी। वहीं, लोगों की नियमित दिनचर्या चल पड़ेगी। शक्रवार को ढकौली में 94, डेराबस्सी -69, लालडू -13, बूथगढ़ - 30, घंडूआं -26, खरड -132, कुुराली-20, मोहाली 303 व बनूड में छह लोग संक्रमित हुए। इसके सथ ही जिले में अब तक 91848 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 84204 लोग तंदुरुस्त व 6528 सक्रिय केस है। वहीं, अब तक 1116 लोगों की जान जा चुकी है।