Chief Minister Manohar Lal

Chief Minister: हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 663 करोड़ के खरीद कार्य को मंजूरी, देखें मनोहर लाल ने क्या कहा

Manohar-Lal-30

Chief Minister Manohar Lal

चंडीगढ़। Chief Minister Manohar Lal हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हाई पावर पचरेज कमेटी High Power Pachrage Committee में पावर, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित कई विभागों की लगभग 663 करोड़ रुपए Rs 663 crore की राशि की 18 खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री आज यहां हाई पावर परचेज कमेटी High Power Pachrage Committee की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Education Minister Kanwar Pal बैठक में शिक्षा मंत्री कवंर पाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री  रणजीत सिंह, कृषि मंत्री जे पी दलाल, श्रम मंत्री अनूप धानक, अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, डा. महावीर सिंह, आनन्द मोहन शरण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन पी के दास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

खरीद से सरकार को लगभग 20-22 करोड़ की हुई बचत 

Chief Minister  मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी High Power Pachrage Committee में आगामी शिक्षा सत्र के लिए पहली से 5वीं तथा कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किताबें खरीदने के अलावा प्ले वे स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए खिलौने एवं किताबें खरीदने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही पुलिस, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग के लिए 152 बोलेरों गाडिय़ों को खरीदने तथा खाद्य एवं पूर्ति विभाग के लिए फोर्टीफाईट चावल fortified rice की खरीद की भी मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक में की गई खरीद से सरकार को लगभग 20-22 करोड़ 20-22 crores रुपए की बचत हुई है।

Chief Minister मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार हाई पावर परचेज कमेटी High Power Pachrage Committee की बैठक में सीधे रूप से विक्रेताओं से बाचतीत करके पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य किया जाता है। बैठक में संबंधित विभागों के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होते हैं। हर प्रकार की नैगोशिएशन में वैण्डरों से बातचीत करके, बाजार एवं पिछली खरीद की तुलना करके ही निर्णय लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है इसका सही सदुपयोग हो और सरकार को भी किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े। यह सभी बातें ध्यान में रखकर ही खरीद प्रक्रिया पूरी की जाती है। 

Chief Minister मुख्यमंत्री ने कहा कि आपूर्ति एवं निपटान विभाग की खरीद आदि का कार्य सीधा वित से सीधा जुड़ा हुआ होता है, इसलिए आपूर्ति एवं निपटान विभाग को वित विभाग से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: