शहर में घरों के ऊपर से गुजर रहे 66 के. वी. हाई टैंशन तार, कर रहे है हादसों का इंतजार
High Tension Wires
बजट बनने के बाद भी अधर में लटका है कार्य, विभाग की अनदेखी बन रही है लोगों की जान का खतरा
ज्ञापन के मायम से मुख्यमंत्री व ऊर्जामंत्री को भी दी गई है समस्या की जानकारी
यमुनानगर, 4 जनवरी (डा. आर. के. जैन): High Tension Wires: सरकार व विभागों द्वारा लोगों के लिये शहर को ज्यादा सुविधाजनक बनाये जाने का दावा किया जा रहा है, किन्तु जिलें में चोपड़ा गार्डन, सरोजनी कालोनी, विकास नगर, बैंक कालोनी के अतिरिक्त बहुत से क्षेत्र व कालोनियां ऐसी है जहां पर मकानों, स्कूलों व ईमारतों के ऊपर से गुजर रहे 66 के. वी. हाई टैन्शन तार का खतरा लगातार बना हुआ है। हाई टैन्शन तारों को हटाने के लिये सरकार ने पहले वाले बजट को बढ़़ा कर 151 करोड़ रुपये कर दिया है। बिजली विभाग को मुख्यमंत्री व बिजलीमंत्री ने जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किये है, परंतु विभाग की तरफ से इस दिशा में धरातल पर कोई भी कार्य होता नजर नहीं आ रहा है, जब्कि सैंकड़ों घरों, स्कूलों व ईमारतों के ऊपर से गुजररही तारों हर समय लोगों को जान का खतरा बना हुआ है, और इन तारों के कारण बहुत से लोग अपनी जान भी गवां चुके है।
विभाग की उदासीनता के कारण नहीं हुआ कोई समाधान
इसी संदर्भ में सरोजनी कालोनी निवासी टी. डी. सोनी, अतुल मलिक, राजीव सिक्का, दीपक, जे. सी. सिक्का व सर्वजीत ङ्क्षसह, प्रिंस गोयल, कुणाल, प्रदीप, राजकुमार, अमरजीत कौर, कंवरजीत, सिमरण, राजकिरण, रणजीत सिंह, बिमला देवी, के. पी. राणा, सोहनलाल व स्कूल संचालक के. एल. भाटिया ने बताया कि हाईटेंशन तारों के कारण उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर की छत पर नहीं जाता है। घर की ऊपर से गुजर रही 66 के. वी. तार से लगातार खतरा बना रहता है, और यह खतरा हाईटेंशन तार का करंट घर के आंगन में कपड़े सुखाने के समय भी महसूस होता है। हमारे लिये तो अपने ही घर की छत पराई जैसी लगने लगी है। उन्होंने कहा कि विभाग की अनदेखी उनके लिये विकट हालात पैदा कर रही है, और हाईटेंशन तार के कारण उन्हें हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है, और बारिश के दिनों में हालात इतने खतरनाक हो जाते है कि घर में रखी पानी की टंकी को भी हाथ लगाने से डर लगता है। कालोनी वासियों इन तारों को हटाने के लिये कई बार विभाग से मांग कर चुके है, किन्तु विभाग की उदासीनता के कारण उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हरियाणा व ऊर्जामंत्री को एक ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या के बारे में सूचित किया गया है कि जिले में हाईटेंशन तारों के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों ने अपनी जान गवाई है, किन्तु विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि जब उन्होंने इस समस्या के बारे में सी. एम. विन्डों पर पत्र लिखे तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि विभाग द्वारा तारों को अंडर ग्राऊंड करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है। इस बात की सूचना विभाग के सभी अधिकारियों को दी गई है और इस समस्या के विषय में जिले के विधायक घनश्याम अरोड़ा को भी बनाया गया है, किन्तु कोई समाधान होता नज़र नहीं आ रहा है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इस मामले में तो तुरंत कार्यवाही होनी चाहिये।
डर के कारण नहीं गये आज तक घर की छत पर
चोपड़ा गार्डन निवासी वीना गर्ग ने बताया कि इन तारों के कारण उनके पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी और तभी से वह व उनके परिवार जन घर की छत पर जाने से डरते है। कृष्णा कालोनी निवासी हरभजन सिंह, सुमित महता व अमरपुरी कालोनी निवासी अमर सिंह व पूजा वर्मा ने बताया कि उनके घर ऊपर से भी हाईटेंशन तार गुजर रहें है, जिस कारण हर पल जान जाने का खतरा बना रहता है, और बारिश के दिनों में 66 के. वी. तारों के कारण करंट घर की दीवारों व पानी के नलों में महसूस होता है। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से इस घर में रह रहे है किन्तु डर के कारण आज तक कभी भी वह या उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर की छत पर नहीं गया।
जिला स्तर पर टैंडर लगा कर कराया जायेगा कार्य
विभाग के अधिकारी ने बताया कि घरों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों को हटाने के लिये कई बार शिकायत व सूचना मिली है। इस कार्य को प्रदेश स्तर पर किये जाने को प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बार-बार टैंडर लगाये जाने पर भी ठेकेदार इसमें कोई भी रूची नहीं दिखा रहे है और अब जिला स्तर पर ही टैंडर लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि नय कनैक्शनों को लेकर आवेदनों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है, महकमें में उपकर्णों व वाहनों की कमी को दूर करने के लिये भी अलग से रणनीति बनाई जा रही है। बिजली उपभोक्ताओं की हर समस्या का समाधान करने के लिये वह हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाईल नम्बर भी शिकायते आती रहती है, उपकर्णों की कमी को दूर करने के लिये मशीने खरीदी जा रही है, और फैली हुई तारों की समस्या को भी जल्द ही दूर कर दिया जायेगा।
यह पढ़ें:
हरियाणा सरकार ने अस्थाई मान्यता वाले स्कूलों को दिया झटका
जमीन खा गई या आसमान निगल गया... दिव्या की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली लाश और BMW
Haryana : बड़े बुजुर्गों के पदचिन्हों पर चलकर जीवन में सफलता पाएं: देवेंद्र सिंह बबली