पंचकुला में मोबाइल शोरूम से 6.50 लाख केश और 65 मोबाइल चोरी, देखिए पूरी खबर
6.50 lakh cash and 65 mobiles stolen
मोबाइल शोरूम से 6.50 लाख केश और 65 मोबाइल चोरी
सेक्टर 11 के शोरूम में तड़के चोर 5.10 बजे शोरूम में घुसे
पुलिस को अमृतसर की गाड़ी पर शक
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। 6.50 lakh cash and 65 mobiles stolen: चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उनको गिरफ्तारी से भी डर नहीं लगता। सेक्टर 11 में आधा दर्जन चोरों ने एक मोबाइल शोरूम के तड़के 5.10 बजे गैस कटर से ताले तोड़ कर गुल्लक में रखे 6.50लाख रुपए और केबिनेट में से करीब 65 मोबाइल चोरी कर लिए। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। अपने घर पर मोबाइल में चोरी की फुटेज देखते ही मालिक के पांव तले से जमीन खिसक गई।
पुलिस ने दुकान की मालिक गुरमीत कौर की शिकायत पर केस दर्ज किया। एसीपी सुरेंद्र सिंह वारदात की सूचना मिलने के कुछ ही समय के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों के फिंगर प्रिंट लेने के साथ ही एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। पुलिस को एक अमृतसर नंबर की कार पर शक है।
घर पर केमरे चेक किए तो चोरी का पता लगा
गुरप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मनप्रीत ने सुबह उठकर जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने मोबाइल में चेक किया तो दुकान में पड़ा सामान बिखरा हुआ था। तब मनप्रीत ने दुकान के बाहर का कैमरा चेक किया चोर दुकान शटर खुला पड़ा था। वे तुरंत दुकान पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो मोबाइल के खाली डिब्बे बिखरे हुए थे। मनप्रीत के सेफ चेक करने पर रखा कैश भी नहीं मिला। उन्हें मजरा समझने में देर नहीं लगी और पुलिस को चोरी की वारदात की जाकारी दी।
दुकान के अंदर घुसते दिखे 2 चोर
सीसीटीवी के कैमरों के मुताबिक सुबह 5.10 बजे 2 लड़के शोरूम का लॉक कटर से काट कर अंदर घुसे। मनप्रीत ने पुलिस को बताया कि चोर उनके शोरूम से मोबाइल, कैश और एनरॉयड घडिया ले गए। एसीपी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यह पढ़ें:
बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बनाया अपराधियों की शरण स्थली- हुड्डा
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बद से बद्तर होती जा रही है : अनुराग ढांडा
हरियाणा में BJP नेता गिरफ्तार; गृहमंत्री विज के नाम पर कर रहा था ठगी, खुद को बताता था इस पोस्ट पर