65 percent of herbal park flowing in Ghaggar river

Panchkula : निगम की डाली स्टॉर्म पाइपलाइन मकान के बाहर ढेर, 10 फुट चौड़े गड्ढे में हुई तब्दील, हर्बल पार्क का 65 फीसद हिस्सा घग्गर नदी में बहा, विस स्पीकर ने लिया जायजा, डीसी पूरा दिन रहीं दौरे पर, प्रशासन के राहत कार्य जारी

Gyan-Chand-Gupta-&-Dc

65 percent of herbal park flowing in Ghaggar river

65 percent of herbal park flowing in Ghaggar river : पंचकूला। मुसलाधार बारिश ने जिले में लोगों का भारी नुकसान किया है। बीती देर रात 2 बजे के बाद से रुक रुक कर हुई हल्की बारिश को देखते हुए प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। डीसी डा प्रियंका सोनी ने बताया कि ज़रूरतमंद जगहों पर पोकलेन व अन्य मशीनें मुहैया करवाने के लिए कहा। 

डीसी ने पीडि़त परिवार को दी सांत्वना

पिंजौर में शिवलौतियां मंदिर के पास लैंड स्लाइडिंग से मृतक तीन बच्चों के परिवारवालो से मिलकर डीसी डा प्रियंका सोनी ने सांत्वना दी व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रिहायशी इलाकों, कालोनियों और गांवों में नालों की बदहाली की वजह से लोगों के घरों में पानी घुसने से कुदरत की मार से लोगों का नुकसान हुआ है। वहां पीडि़त लोगों की तरफ भी सरकार ध्यान दें और इन्हें भी राहत दी जाए।

तबाही का मंजर जारी, स्टॉर्म पाइपलाइन ढेर

इस बीच तबाही के मंजर भी सामने आ रहे हैं। नगर निगम द्वारा सेक्टर 4 में कुछ साल पहले  मकान नंबर 1575 के नजदीक बाहर डिवाडिंग रोड से रैंप तक डाली गई स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन धंस गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बरसात में रविवार से टूटना शुरू हुई ये पाइनलाइन पूरी तरह ढह कर 10 फुट चौड़े और 5 फुट गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई। जिसके बाद मंगलवार को नगर निगम की तरफ से इस पाइप लाइन की मरम्मत शुरू की।  निर्माण कार्य देख रहे सुनील ने बताया कि वह नगर निगम का निर्माण कर्मचारी है। बरसाती पाइपलाइन कुछ देर पहले डाली गई थी। पहले पाइपलाइन का मलबा हटा कर इसके निर्माण के लिए बीम डाली जाएगी। घर की मकान मालिक ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने ये मकान खरीदा था। भारी बरसात में उनका रैंप धना शुरू हुआ लेकिन बेटे दिन भारी बरसात में पाइपलाइन पर  डाला लेंटर ढह गया। हालांकि तब कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। 

पानी में बह रहे युवक को किया रेस्क्यू वीडियो वायरल 

बरसाती नाले के उफान में बहते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित बुडनपुर का बताया जा रहा है। एक जिम संचालक प्रिंस और उनके दोस्तों ने युवक की जान बचाई। हालांकि लोगों को लगा था कि युवक मजाक कर रहा है। पानी में बहते हुए जब युवक का सिर जब एक पेड़ से टकराया तब उनको लगा कि युवक मजाक नही कर रहा। तब पानी में बह रहे युवक को बचाया गया। मोरनी में पहुंचा प्रशासनिक अमला भारी बरसात के बीच मोरनी की पहाडिय़ों पर हुए लैंडस्लाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं टिक्कर ताल में बीते दिन एक मकान पर पेड़ गिर गया जिससे मकान में रह रहे लोगों की जान बाल-बाल बच गई। ऐसे कई मामले हैं जिनमें मोरनी के लोग हादसों का शिकार होते-होते बचे हैं बताया जा रहा है कि मोरनी क्षेत्र पंचकूला शहर से पूरी तरह कट गया है सडक़ों पर मलबा और पेड़ गिरने से कई रास्ते जाम हो गए हैं मॉर्निंग में रह रहे लोग पंचकूला नहीं आ सकते वही पंचकूला सिमोनी जाने वाले लोग नहीं जा पा रहे हैं उधर बारिश से कुछ राहत मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है मोरनी में रास्तों को खोलने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंच गया था और बचाव कार्य बचाव और राहत कार्य जारी थे डीसी डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ संपर्क साधे रखा और विभिन्न क्षेत्रों में बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जिन रास्तों में पुल ढह गए हैं वहां पर भी डीसी ने विशेष टीम का गठन कर सर्वे करने और नुकसान का जायजा लेने बारे निर्देश दिए हैं।

मोरनी-त्रिलोकपुर मार्ग पर हल्के मोटर वाहनों के लिए यातायात बहाल

जिला प्रशासन द्वारा हल्के मोटर वाहनों के लिए मोरनी-त्रिलोकपुर रोड पर यातायात को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि  भूस्खलन के कारण आए मलबे को हटाने और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बहाल करने की सुविधा के लिए प्रभावित सडक़ मार्गों पर समर्पित टीमों को तैनात किया गया है। हालांकि क्षेत्र की अन्य सडक़ मार्गों पर मलबा हटाने की प्रक्रिया जारी है और इसे पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।  उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन क्षेत्र के सभी सडक़ मार्गों से पूर्ण कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि मलबे को जल्द से जल्द हटाया जाए और सडक़ों को पुन: यात्रा के लिए सुरक्षित बनाया जाए।

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन

जिला प्रशासन ने एक समर्पित बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिस पर हेल्पलाइन नंबर 0172-2583112 और 9569608011 के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू हैं और वर्तमान स्थिति से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं। . उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि संयम से काम लें और इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।  घग्गर नदी में आए भारी जल प्रवाह से सेक्टर 250 में बने हर्बल पार्क का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा बह गया है।  मंगलवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पार्क का जायजा लेने पहुंचे।उन्होंने कहा कि यह हर्बल पार्क नदी पार के सेक्टरों में पंचकुला की शान के रूप में जाना जाता था। पंचकूला जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण कई पुल टूट गए हैं और जिले की आधारभूत सरंचना में भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी नुकसान की आंकलन रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि स्थिति ठीक होने के बाद पंचकूला जिले में रिपेयर के कामों के लिए विशेष पैकेज दिया जाए। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार चुनौतीपूर्ण इस घडी में पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ी है और उन्होंने लोगों से आपील की कि वे संयम बनाए रखें और एतिहात बरतते हुए किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुंरंत प्रशासन को दें। जब तक पानी कम न नदी से दूरी बनाए रखें।

धारा 144 लगी होने बावजूद लोगों का आना जारी 

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि घग्गर के साथ-साथ सडक पर लोग इसे एडवेंचर समझते हुए आ रहे है।  इस पर उन्होंने जिला प्रशासन से सतर्क रहने का आदेश देते हुए कहा कि धारा 144 का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए । कभी भी तनहा बड़ा हादसा हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : ड्रग की आपूर्ति और मांग की श्रृंखला को तोडऩे के लिए ड्रग तस्करों पर कसा जा रहा शिकंजा, नशा मुक्ति केंद्रों पर भी रखी जा रही कड़ी निगरानी: मुख्य सचिव

 

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : जटिल समस्याओं को चुनौती के रूप में सिरे चढ़ाना मुख्यमंत्री की खूबी, विगत साढ़े 8 वर्षों में आईटी के अनुप्रयोग से बदला-बदला नजर आ रहा हरियाणा