राहुल पर 64 लाख का कर्ज 16 करोड़ की प्रॉपर्टी, देखें ED ने क्या कुछ पूछा
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

राहुल पर 64 लाख का कर्ज 16 करोड़ की प्रॉपर्टी, देखें ED ने क्या कुछ पूछा

राहुल पर 64 लाख का कर्ज 16 करोड़ की प्रॉपर्टी

राहुल पर 64 लाख का कर्ज 16 करोड़ की प्रॉपर्टी, देखें ED ने क्या कुछ पूछा

दिल्ली।

------
  नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है।  
dekhe kya kuch bata r राहुल गांधी

ED राहुल गांधी से उनकी संपत्ति के बारे में भी पूछ रही है। 2019 के चुनाव के पहले राहुल ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसमें बताया गया है कि, उनके पास 15 करोड़ 88 लाख रुपए की संपत्ति है और 72 लाख रुपए का लोन है। उसी एफिडेविट के मुताबिक, आज हम राहुल की संपत्ति की जानकारी आपको दे रहे हैं।

राहुल के पास 15 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

2019 के एफिडेविट के मुताबिक, राहुल के पास 15 करोड़ 88 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति है। 2014 में उनकी संपत्ति 9.4 करोड़ थी।
राहुल के ऊपर 72 लाख रुपए का लोन भी है और उनके पास खुद की कार भी नहीं है।
राहुल की चल संपत्ति 5 करोड़ 80 लाख 58 हजार 799 रुपए और अचल संपत्ति 10 करोड़ 8 लाख 18 हजार 284 रुपए है।
उनके पास 40 हजार कैश हैं। वहीं 17 लाख 93 हजार रुपए अलग-अलग बैंकों में जमा हैं।
उन्होंने 5 करोड़ 19 लाख रुपए बॉन्ड, शेयर म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट किए हैं।
सुल्तानपुर में विरासत में मिले खेत में है हिस्सा

दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में विरासत में मिले खेत में राहुल का हिस्सा है।
उनके पास 333.3 ग्राम सोना है।
2017-18 में उनकी कुल इनकम 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 570 रही


राहुल की इनकम का सोर्स क्या है

सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी
रॉयल्टी इनकम
रेंटल इनकम
बॉन्ड्स से मिलने वाला इंटरेस्ट
म्यूचुअल फंड्स से मिलने वाला डिविडेंस और कैपिटल गेन
ED ने पूछा- 50 लाख के शेयर के लिए पैसे कैसे जुटाए?

आपकी संपत्ति कहां-कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?
AJL में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?
क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
AJL की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?
टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?
नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?