6000 liters of EMA seized by Excise and Taxation Department team

आबकारी और कराधान विभाग की टीम द्वारा 6000 लीटर ई.एन.ए ज़ब्त: हरपाल सिंह चीमा  

6000 liters of EMA seized by Excise and Taxation Department team

6000 liters of EMA seized by Excise and Taxation Department team

कहा, शराब की तस्करी के विरुद्ध मुहिम और तेज की जायेगी  

6000 liters of EMA seized by Excise and Taxation Department team- चंडीगढ़I  पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि आबकारी और कराधान विभाग के दोनों विंगों के अधिकारियों की टीम द्वारा 13 सितम्बर को किये गए साझे ऑपरेशन के दौरान राजपुरा से रजिस्ट्रेशन नंबर PB13-BF-0545 वाले ट्रक से 30 प्लास्टिक के ड्रंमों में स्टोर किया 6000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल ( ई. एन. ए) ज़ब्त किया गया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कराधान और आबकारी मंत्री ने बताया कि वाहन चालक को मौके पर ही काबू कर लिया गया है और प्राथमिक जांच के बाद यह खुलासा हुआ है कि यह खेप धुरी जि़ला संगरूर में पटाख़ों के गोदाम में पहुँचाने के लिए था। इसके बाद उक्त गोदाम पर छापेमारी की गई और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया, जो इस टीम का हिस्सा थे।  

हरपाल सिंह चीमा ने कहा मामले की आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा आबकारी और कराधान विभाग की टीमों की समय पर कार्यवाही ने एक बड़ी संभावित त्रासदी को रोक दिया है क्योंकि ई.एन.ए. की तस्करी और उपभोग के कारण ज़हरीली शराब बनने से कई बार दुखांत का कारण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर नं. 285 तारीख़ 13. 09. 2023 को पंजाब आबकारी एक्ट, 1914 की धारा 61. 01. 14 और 78(2) के अधीन थाना राजपुरा में दर्ज की गई है

आबकारी और कराधान विभाग द्वारा शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए की जा रही कार्यवाही का खुलासा करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब/ ईएनए और अन्य शराब से सम्बन्धित ग़ैर-कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध ज़ोरदार ढंग से मुहिम जारी है, जिसके निष्कर्ष के तौर पर 1 अप्रैल, 2023 से लेकर पिछले 5 महीनों में लगभग 3156 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं। इन एफ.आई.आरज़ के अंतर्गत 3050 गिरफ़्तारियाँ की गईं, 248938 लीटर नाजायज शराब पकड़ी गई, 151891 लीटर लाहन बरामद और नष्ट की गई, 90168 लीटर पी.एम.एल. / आई.एम.एफ.एल. / एस.पी. ज़ब्त, 125 वर्किंग स्टिलों ( भठ्ठियां) का पता लगा कर नष्ट कर दिया गया है।  

वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शराब की तस्करी संबंधी ज़ीरो टॉलरैंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वित्त कमिश्नर कराधान विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म को हिदायत की है कि भविष्य में शराब की तस्करी के विरुद्ध इस मुहिम को और तेज किया जाये और शराब की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।