60 sheep and goats died due to lightning on Shunkchang top of Manikarna valley, sheep farmer injured

मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप पर आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़-बकरियों की मौत, भेड़ पालक घायल

60 sheep and goats died, sheep farmer injured.

60 sheep and goats died due to lightning on Shunkchang top of Manikarna valley, sheep farmer injured

कुल्लू:कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप पर आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। जबकिइस घटना में भेड़ पालक घटना में घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार रात करीब अढ़ाई बजे बिगड़े मौसम के बीच तेज बारिश हो रही थी तो ये यह घटना पेश आई। इस दौरान तेज गर्जना के साथ क्षेत्र में आसमानी बिजली गिर गई। जिस कारण शुंकचंग टॉप में 60 भेड़ -बकरियों की मौत हो गई है। जिसमें 20 भेडें और 40 बकरियां शामिल है।

रात करीब अढ़ाई बजे पेश आई घटना

घटना के दौरान भेड़ पालक भी इसकी चपेट में आ गया है और वह घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गाडगी गांव का सोनू कुमार क्षेत्र में अपनी भेड़- बकरियां चराने गया हुआ था कि रात करीब अढ़ाई बजे यह घटना पेश आई। जिस कारण भेड़ पालक को काफी नुक्सान हुआ है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और विभाग की टीम क्षेत्र में मौके पर जाएगी और घटना का निरीक्षण करेगा व नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।