हरियाणा में गैस लीक होने से भयानक हादसा; चूल्हा जलाते ही हुआ धमाका, आग में जिंदा जल गए कई लोग
6 People Badly Died At Gas Leak Incident in Panipat Haryana
6 People Badly Died At Gas Leak Incident in Panipat Haryana: हरियाणा स्थित पानीपत के एक घर में गैस लीक होने से भयानक हादसा हुआ है। हादसा गुरूवार सुबह का है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जलकर मर गए हैं। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया है। सभी 6 लोग इतनी बुरी तरीके से जले कि लोग इनकी लाश देखने की हिम्मत नहीं कर पाए। हालांकि, हादसे के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और सभी लाशों को कब्जे में लेते हुए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस आगे की बनती कार्रवाई कर रही है।
चूल्हा जलाते ही हुआ धमाका
बताया जाता है कि, गैस सिलेंडर पहले से लीक हो रहा था। जहां ऐसे में जब सुबह कुछ बनाने के लिए चूल्हे में जैसे ही आग जलाई गई तो तुरंत धमाका हो गया और भयंकर आग लग गई। आग इतनी विकराल रूप से फैली कि उसने परिवार के इन 6 सदस्यों को संभलने का मौका तक नहीं दिया और अपनी चपेट में लेकर सबको जलाकर मार डाला। साथ ही घर में सब कुछ जलकर खाक हो गया।
सभी मृतक वेस्ट बंगाल के मूल निवासी
जानकारी के अनुसार, यह मृतक परिवार वेस्ट बंगाल का मूल निवासी था और वर्तमान में पानीपत स्थित बधावा राम कॉलोनी, KC चौक, गली नंबर 4 में रह रहा था। परिवार के जो चार बच्चे मरे हैं। उनमें 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल बताए जा रहे हैं। चारों बच्चे नाबालिग हैं।
खबर अपडेट हो रही है...