वाइल्ड लाइफ अधिकारी बनकर व्यापारी से ठगे 6 लाख, देखें कैसे दिया कार्रवाई को अंजाम
- By Krishna --
- Tuesday, 18 Jan, 2022
6 lakhs cheated by the trader by becoming a wildlife officer
बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में एक व्यापारी के साथ 6 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी करने वाले फॉरर्च्यूनर में सवार होकर आए थे और खुद को वाइल्ड लाइफ अफसर बताकर व्यापारी को डराया। फिर नकदी हड़पने के बाद फरार हो गए। व्यापारी को जब सच्चाई पता लगी तो उसने पुलिस को शिकायत दी। बहादुरगढ़ पुलिस ने अज्ञात शातिर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ की अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले विनीत गुप्ता ने गांधी मार्केट में परचून की दुकान की हुई है। बीती शाम उसकी दुकान के आगे एक फॉर्च्यूनर कार आकर रूकी। कार में 3 लोग सवार थे। 2 लोग बाहर आए और व्यापारी से कुछ सामान मांगा। जब वह सामान निकालने लगा तो मामला गड़बड़ाने लगा। आरोप है कि 2 में से एक युवक के हाथ में थैला था।
उस युवक ने थैला खोला और बोला कि यह सामान तुम्हारी दुकान से मिला है। तभी युवक ने अपना नाम अभिषेक बताया और कहा कि वह वाइल्ड लाइफ अफसर (इंस्पेक्टर) है। उसने अपना आई कार्ड भी दिखाया। दूसरे युवक ने अपना नाम दीपक बताया। खुद को अधिकारी बताने वाले शातिर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर पुलिस थाने के पास ले गए। थाने के बाहर गाड़ी में ही उसे एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी।
इस तरह एफआईआर का भय दिखाकर उन्होंने 6 लाख रुपए हड़प लिए। शातिरों ने थैले में क्या दिखाया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस भी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। लेकिन चर्चा है कि थैले में कोई प्रतिबंधित वस्तु थी, जिसका डर दिखाकर ही शातिर आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब हो गए। उधर, विनीत की शिकायत पर लाइन पार थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।