6,33,475 voters will decide the fate of the masters of 35 wards

6,33,475 मतदाता करेंगे 35 वार्डों के महारथियों' की किस्मत का फैसला

MC-Chaunav

6,33,475 voters will decide the fate of the masters of 35 wards

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव आज: 3,32,180 हजार पुरुष, 3,01,275 महिला जबकि 20 ट्रांसजेंडर वोट

अर्थ प्रकाश/ वीरेंद्र सिंह/साजन शर्मा 

चंडीगढ़। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान को लेकर चंद घंटों का ही इंतजार रह गया है। चुनाव में मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं। इस बार कुल 6,33,475 मतदाता 35 वार्डों के लिए कुल खड़े 203 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 3,32,180 हजार पुरुष जबकि 3,01,275 महिला वोटर और 20 ट्रांसजेंडर वोट हैं। इस चुनाव के लिए 694 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शुक्रवार को ये वोटर अपने मत का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे। 27 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा और नतीजे घोषित किये जाएंगे। चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से 4 हजार पुलिस वाले तैनात किये गए हैं। 215  संवेदनशील घोषित बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। धनास, फैदां, मौलीजागरां, इंदिरा कालोनी जैसे इलाकों में ज्यादातर सेंसटिव बूथ हैं। जानकारी के अनुसार एक बूथ पर पांच मुलाजिमों की ड्यूटी बताई जा रही है। इस लिहाज से लगभग 3500 मुलाजिम चुनाव ड्यूटी में पुलिस बल से अतिरिक्त लगे हैं। यानि विभिन्न महकमों के कुल 7500 मुलाजिम चुनाव ड्यूटी पर लगाये गए हैं। चुनाव आयोग के सेक्रेट्री संदीप मिश्रा के मुताबिक जिन मुलाजिमों की चुनाव में ड्यूटी लगी है इन्हें ट्रेनिंग के दौरान अपने मत प्रयोग करने का जरिया बताया गया है। वह जानते हैं कि पोस्टल बैलेट या किस तरीके से मत का प्रयोग करना है। ये मुलाजिम वोट से वंचित नहीं रहेंगे। उनके मुताबिक विभिन्न राज्यों से पांच चुनाव आब्जर्वर स्पेशल तौर पर नजर रखे हुए हैं। इनमें तेलंगाना व हरियाणा समेत कुछ अन्य राज्यों के हैं।

एक बूथ पर केवल एक हजार मतदाता ही कर पाएंगे वोटिंग

चुनाव आयुक्त ने इस चुनाव के लिए चार इलेक्शन ऑब्र्जवर व चार ऑब्र्जवर खर्च सीमा पर नजर रखने के लिए तैनात किये हैं। 9 चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। कोरोना को लेकर भी पूरी तैयारी चुनाव आयोग की तरफ से की गई है। बूथों पर न केवल भीड़ कम रखने के प्रयास किये जा रहे हैं वहीं केंद्र की गाइडलाइंस का पूरा पालन करने की हिदायत दी गई है। हर बूथ पर केवल एक हजार वोटर ही वोट दे पाएंगे। भीड़ न बढ़े लिहाजा इसलिए कम वोटरों के एक बूथ पर इंतजाम किये गए हैं। बूथों पर वोटरों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके बाद ही एंट्री सुनिश्चित की जाएगी। मॉस्क का प्रबंध भी बूथों पर किया गया है। बूथों पर गलव्स रखे गए हैं ताकि वोटर इन्हें पहनकर वोट कर सकें। सोशल डिस्टेंसिंग रखने के पूरे प्रबंध किये गए हैं। बूथों पर सर्कल बनाये गए हैं। हर वार्ड के रिटर्निंग अफसर के साथ एक मेडिकल टीम अटैच की गई है। यहां एक एंबुलेंस भी रहेगी। इलेक्शन विभाग ने अपना मोबाइल ऐप भी जारी कर रखा है जिस पर प्रत्याशियों व बूथ इत्यादि की पूरी जानकारी है। इस पर वोटर संपूर्ण जानकारी ले सकता है कि उसका बूथ कौन सा है। चुनाव आयोग ने कोरोना के मरीजों की वोटिंग का भी प्रबंध किया है। स्वास्थ्य विभाग पीपीई किट पहनाकर इन्हें इनके बूथ तक लाएगा। रिजर्व रूम में वोट करवाकर इन्हें वापिस घर छोड़ दिया जाएगा।