5वीं और 8वीं की परीक्षाएं एक घंटा देरी से शुरू होगी
5वीं और 8वीं की परीक्षाएं एक घंटा देरी से शुरू होगी
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म एक परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जबकि 5वीं और 8वीं श्रेणी की टर्म एक परीक्षाएं बीस से 22 दिसंबर तक करवाई जाएगी। लेकिन सर्दी व धुंध बढ़ने के बाद अब दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक घंटा देरी से शुरू होगी। पहले यह परीक्षाएं नौ बजे से शुरू होनी थी। लेकिन बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर अब परीक्षाएं दस बजे से शुरू होगी। इस संबंधी पीएसईबी की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक 5वीं और 8वीं कक्षा की डेटशीट में दर्ज हिदायतों व परीक्षाओ ंकी तिथी में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।