5G नेटवर्क को मिलेगा बूस्टर डोज, Nokia ने इस कंपनी से मिलाया हाथ, हर कोने में मिलेगी धांसू स्पीड
Nokia Deal With Bharti Airtel
नई दिल्ली: Nokia Deal With Bharti Airtel: नोकिया को भारती एयरटेल ने भारतीय शहरों में 4जी और 5जी इक्विपमेंट लगाने के लिए मल्टी ईयर, मल्टी-अरब डॉलर का विस्तार डील दिया गया है. कंपनी ने 20 नवंबर को यह जानकारी दी.
नोकिया दो दशकों से अधिक समय से एयरटेल के साथ सहयोग कर रहा है. और 2जी, 3जी, 4जी और 5जी नेटवर्क इक्विपमेंट उपलब्ध करा रहा है.
लेटेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, नोकिया अपने पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट तैनात करेगा, जिसमें बेस स्टेशन, बेसबैंड यूनिट और मैसिव MIMO रेडियो की लेटेस्ट पीढ़ी शामिल होगी. इन समाधानों से एयरटेल के नेटवर्क को 5G क्षमता और कवरेज के साथ बढ़ाने और इसके नेटवर्क विकास का समर्थन करने की उम्मीद है. इसके अलावा, नोकिया मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों के साथ एयरटेल के मौजूदा 4G नेटवर्क को आधुनिक बनाएगा, जो 5G को भी सपोर्ट कर सकता है.
भारती एयरटेल के उपाध्यक्ष और एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि इस डील से एयरटेल के लिए कनेक्टिविटी समाधान बेहतर होंगे. विट्टल ने कहा कि नोकिया के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी और ग्राहकों को बेजोड़ यूजर अनुभव के साथ-साथ ऐसा नेटवर्क देगी जो पर्यावरण के अनुकूल होगा और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करेगा.
नोकिया और भारती एयरटेल के बीच नेटवर्क इक्विपमेंट के लिए दो दशक से अधिक पुरानी साझेदारी है, और दोनों ने हाल ही में एयरटेल के नेटवर्क की एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार लाने और कार्बन एमिशन को कम करने के लिए 'ग्रीन 5जी पहल' शुरू की है.