58-year-old man dies after falling into water tank

पानी के टैंक में गिर जाने से गई 58 वर्षीय शख्स की जान

58-year-old man dies after falling into water tank

58-year-old man dies after falling into water tank

सुंदरनगर:पुलिस थाना बीएसएल कालोनी सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी में एक व्यक्ति सिंचाई टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्म सिंह पुत्र भादिया राम गांव कैथल डाकघर चौकी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय कर्म सिंह घर के नजदीक ही पांव फिसलने के कारण पानी के टैंक में गिर गया। जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।