मोहाली में 563 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली में 563 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ। इस दौरान 563 लोग कोरोना संक्रमित हुए। यह एक दिन में संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या है। डीसी ईशा कालिया की तरफ से इस संबंधी पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान पांच लोग ठीक हुए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। तभी महामरी को माता दी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण गहराता जा रहा है। चौबीस घंटे के भीतर संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। इस दौरान मोहाली शहरी एरिया से 262 लोग संक्रमित हुए। जबकि ढकौली 159, डेराबस्सी चौबीस, लालडू तीन, बूथगढ़ 11, घंडूआं पंद्रह, खरड़ 82, कुराली पांच और बनूड़ के दो केस शामिल है। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के 70951 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 68056 मरीज ठीक हो चुक हैं। 1830 सक्रिय मरीज है, जबकि 1076 लोगों की मौत हुई है।