डेरा बस्सी में 555 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

डेरा बस्सी में 555 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

डेरा बस्सी में 555 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

डेरा बस्सी में 555 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

 डेराबस्सी ,  ‘मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन, ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है’ यह उक्त उद्गार सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर समालखा एवं शेष 272 स्थानों में आयोजित हुए रक्तदान शिविरों को जूम ऐप के माध्यम द्वारा सामूहिक रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 

सत्गुरू माता जी ने आगे फरमाया कि बाबा गुरबचन सिंह जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इसके अतिरिक्त सत्गुरू माता जी ने बाबा हरदेव सिंह जी की अहम सिखलाईयों का भी जिक्र किया कि रक्तदान के माध्यम द्वारा मानवता की सेवा में हम अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचा सकते है। यदि हम शरीर रूप में अपनी सेवाओं को निभाने में किसी कारण असर्मथ हैं और हम रक्तदान भी नहीं कर पा रहे, तो भी सेवा की भावना स्वीकार्य है।
सत्गुरू माता जी ने आगे कहा कि किशोरावस्था में हमें यह इंतजार रहता है कि कब हम युवास्था में प्रवेश करेंगे और मानव मात्र की सेवा, रक्तदान के माध्यम से कर सकेंगे। ऐसी ही सेवा भावना हम सभी में बनी रहे। 
    युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलर्वतन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरु-भक्त चाचा प्रताप सिंह जी एवं अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है। ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर प्रतिवर्ष जहाँ संपूर्ण देश में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वहीं विशेषतः रक्तदान शिविरों की विशाल श्रृंखला का आरम्भ होता है जो वर्ष भर निरंतर चलता रहता है। 

    इस अवसर पर संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा के अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 272 शहरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50,000 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। 


इसी लड़ी में संत निरंकारी सत्संग भवन डेरा बस्सी में  पूरे मोहाली जिले के एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 महिलाओं सहित कुल 555 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इस कैंप में जी.एम.सी.एच. सेक्टर 32 चंडीगढ़ के अलावा सिविल अस्पताल, मोहाली और सिविल अस्पताल, रूप नगर की टीमों ने ब्लड के यूनिट एकत्रित किए। इस अवसर पर हल्का विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा, पूर्व विधायक श्री एन.के. शर्मा के अलावा विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मोहाली जिले की विभिन्न ब्रांचों के संयोजक, मुखी और संचालकों के अलावा सेवादल के क्षेत्रीय संचालक और चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज भी उपस्थित थे। डेरा बस्सी के संयोजक सुभाष चोपड़ा ने शिविर में पहुंचने पर रक्तदाताओं और सम्मानित सज्जनों का धन्यवाद किया।

समालखा में आयोजित हुए रक्तदान शिविर मंे सत्गुरू माता जी के जीवन साथी आदरणीय रमित चानना जी ने रक्तदान देकर मानवता की सेवा में अपना अहम योगदान दिया और सभी रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। जैसा कि विदित ही है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ हेतु की गई सेवाओं के लिए प्रशंसा का पात्र रहा है और कई राज्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया है। लोक कल्याण के लिए यह सभी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी