55 people stranded in Beas River were rescued after a nine-hour-long rescue operation.

ब्यास नदी में फंसे 55 लोगों को रात भर नौ घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया

55 people stranded in Beas river were rescued after a nine-hour-long rescue operation.

55 people stranded in Beas river were rescued after a nine-hour-long rescue operation.

फतेहपुर:इंदौरा व फतेहपुर उपमंडलो के अलग-अलगे स्थानों में ब्यास नदी (Beas River) में फंसे 55 लोगों को रात भर नौ घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान विधायक मलेंद्र राजन, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर तथा डीएसपी विशाल वर्मा अंत तक डटे रहे।उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी।

एनडीआरएफ ने करीब साढ़े 10 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया, जो मंगलवार सुबह पांच बजे तक चला। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं।

पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं। उन्होंने कहा कि पौंग के बहाव क्षेत्र के पास यदि कोई व्यक्ति या मवेशी हैं तो उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।