52 lakh fraud in the name of admission in medical course, see how it was cheated
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

मेडिकल कोर्स में एडमिशन के नाम पर 52 लाख की धोखाधड़ी, देखें कैसे की ठगी

52 lakh fraud in the name of admission in medical course, see how it was cheated

52 lakh fraud in the name of admission in medical course, see how it was cheated

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक डॉक्टर के साथ 52 लाख रुपए की ठगी हो गई। धोखाधड़ी एक नामी कॉलेज में पीजी मेडिकल में एडमिशन दिलाने के नाम पर की गई। पीडि़त से मेडिकल कॉलेज के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट भी बनवाया और धोखाधड़ी कर उसे कैंसिल करा दिया। सेक्टर-9 ए थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-4 में रहने वाले डॉ. शुभांशू वत्स ने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें उन्हें पीजी कोर्स में एडमिशन से संबंधित जानकारी दी गई थी। इस मैसेज में दिए गए नंबर पर उन्होंने बात की। इसके बाद उनसे सतीश मलिक नाम के शख्स ने वॉट्सऐप पर दस्तावेज मांगे। दस्तावेज भेजने के बाद आरोपी ने उनसे कोलकाता के केपीसी मेडिकल कॉलेज के हक में 23 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर भेजने के लिए कहा। इस पर शुभांशू ने 8 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाया और कोलकाता पहुंच गया।

आरोप है कि यहां संदीप मलिक ने उनकी मुलाकात रतन, सुदीप व आदिल अहमद से कराई। यहीं पर उससे केपीसी मेडिकल कॉलेज के कुछ दस्तावेज साइन कराए गए और उससे रुपए लिए गए। इसके साथ ही उससे मेडिकल मैनेजमेंट में शामिल डॉ. पीएन दत्ता को 50 लाख रुपए देने की बात कही। उसने वापस आकर इन पैसों का इंतजाम किया और फिर दोबारा कोलकाता पहुंच गया। यहां रुपए देकर शुभांशू ने कॉलेज का एडमिशन लेटर ले लिया। बाद में उन्हें पता लगा कि यह लेटर ही फर्जी है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। सेक्टर-9 ए थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।