यूपी में 52 IPS प्रमोट; 9 डीआईजी बने IG, ATS चीफ नीलाब्जा चौधरी और नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनीं ADG

यूपी में 52 IPS प्रमोट; 9 डीआईजी बने IG, ATS चीफ नीलाब्जा चौधरी और नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनीं ADG

52 IPS Officers Promoted in UP

52 IPS Officers Promoted in UP

IPS Promotion List In UP: उत्तर प्रदेश में नए साल से पहले 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक में 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया गया. बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज शामिल हुए.

ADG बने ये अधिकारी

2000 बैच के आईपीएस अफसरों में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, यूपी एटीएस चीफ नीलाब्जा चौधरी और लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया.

2007 बैच के 12 अफसर बने IG

2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर डीआईजी से आईजी बनाया गया. इनमें देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक, डीआईजी मुख्यालय रवि शंकर छवि, डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार, कानपुर रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार, मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रताप सिंह, मेरठ ट्रेनिंग स्कूल की डीआईजी भारती सिंह, कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के डीआईजी योगेश कुमार सिंह और अभियोजन की डीआईजी गीता सिंह का नाम शामिल है.

2011 बैच के 22 अफसर बने DIG

2011 बैच के 27 आईपीएस अफसरों में से 22 को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया. इनमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस, फर्रुखाबाद के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, झांसी की एसएसपी सुधा सिंह और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के तेज स्वरूप प्रमुख हैं.

2012 बैच को सेलेक्शन ग्रेड

2012 बैच के 15 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. इनमें यूपी 112 के विजय ढुल, सचींद्र पटेल, संकल्प शर्मा, विपिन टाडा, सुजाता सिंह, अभिषेक यादव, संतोष मिश्रा, यमुना प्रसाद और सलमान ताज पाटिल शामिल हैं.