5165 pressed NOTA button in Chandigarh, see who got how many votes ward wise...

चंडीगढ़ में 5165 ने दबाया नोटा का बटन, देखें वार्ड वाइज किसे कितने मत मिले...

Chandigarh-Municipal-Corpor

5165 pressed NOTA button in Chandigarh, see who got how many votes ward wise...

चंडीगढ़। चंडीगढ़ जिसे सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है, वहीं पर इस पढ़े लिखे शहर में कुछ ऐसे मतदाता भी खुलकर सामने आये, जो किसी को मत देने में विश्वास नहीं रखते थे।

जानकारी के अनुसार नगर निगम चुनाव में जहां 385730 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें से 5165 ऐसे मतदाता निकले, जिन्होंने किसी पार्टी को मतदान न करते हुए नोटा का बटन दबाने में अहम भूमिका निभाई। जबकि तीसरे नंबर पर गई कांग्रेस अपना मत प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब हो गई है। कांग्रेस को 114942 यानि 29.79 प्रतिशत मिले। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा 113045 यानि 29.30 प्रतिशत मत लेने में कामयाब हुई। इसी प्रकार पहले नंबर पर आई आप 104471 मत यानि 27.08 मत लेने में सफल रही। इसी प्रकार देखें किस वार्ड में किस पार्टी प्रत्श्याशी को मत मिले हैं। देखने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें।