रक्तदान शिविर में एकत्र किया 51 यूनिट रक्त
रक्तदान शिविर में एकत्र किया 51 यूनिट रक्त
समय-समय पर लगते रहने चाहिये इस प्रकार के शिविर- डा. दहिया
यमुनानगर, 25 अप्रैल (आर. के. जैन):
जन कल्याण परिषद (रजि.) जगाधरी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन शिब्बू मक्खन धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान प्रवीन कुमार ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में भा. ज. पा. नेता व पूर्व सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने शिरकत की तथा सबको इस नेक कार्य के लिये प्रेरित किया। इस रक्त दान शिविर के दौरान 51 यूनिट रक्त रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया तथा संस्था की तरफ से डा. दहिया द्वारा रक्तदाताओं को सम्मनित करते हुये बैच लगाकर व प्रशस्तीपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। डा. विजय दहिया ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान का कार्य सर्वश्रेष्ठ कार्य है व रक्त का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है। डा. दहिया ने बताया कि रक्तदान से व्यक्ति में किसी प्रकार की कोई कमजोरी या कमी नहीं आती है, बल्कि रक्तदान सदा ही रक्तदाता के लिये भी लाभप्रद होता है क्योकि रक्तदान करने के पश्चात व्यक्ति के शरीर में नया रक्त बनता है, जिससे बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है। डा. दहिया ने कहा कि रक्त की आपुर्ति के लिये रक्तदान शिविर समय-समय पर लगते रहने चाहिये, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में रक्त का प्रयोग मरीजों के लिये किया जा सके। इस अवसर पर प्रवीन कुमार ने कहा कि इन रक्तदाताओं का अनुसरण सभी को करना चाहिये ताकि लोगों में समाजसेवा का भाव जागृत हो। इस अवसर पर हरीशंकर शर्मा, राम संवक सिंगला, महिन्द्र गोयल, किशोर लाल ब्रिजेश शर्मा, गौरव सेठी, रवि महाजन, विजय मदान, इन्द्र सेन गोयल, नीरज गुप्ता तथा ताराचन्द उपस्थित रहे।