500 के नोट पर स्टार का चिन्ह है तो नहीं चलेगा; PIB और RBI ने क्या कहा? यहां जान लीजिए
500 Rupee Note Star Symbol News Viral RBI Clarification
500 Rupee Note Star Symbol: आपके पास 500 रुपए के नोट हैं और उनपर स्टार का चिन्ह है तो वे बेकार हैं, फर्जी हैं और चलेंगे नहीं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही खबरें तेजी से फैल रहीं हैं और इन खबरों में इसी प्रकार का दावा किया जा रहा है। कई लोगों ने इसे सच मान लिया है और अपने स्टार वाले 500 के नोट देख हैरान हैं। वह अब न तो किसी से स्टार वाले 500 के नोट ले रहे हैं और साथ ही औरों को भी लेने से मना कर रहे हैं सो अलग. यानि सोशल मीडिया की खबरों पर यकीन करके गज़ब की गफलत हो गई है। फिलहाल, आप यह जान लीजिए कि ऐसी खबरें एकदम बेबुनियाद हैं और मात्र अफवाहें हैं।
स्टार वाले 500 के नोटों पर PIB का Fact Check
बता दें कि, स्टार वाले 500 के नोटों पर PIB का Fact Check सामने आया है। वहीं आरबीआई ने भी इस संबंध में एक नोटिस जारी कर सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। पहले PIB का Fact Check आपको बता देते हैं। PIB के अनुसार, अगर आपके पास स्टार चिह्न (*) वाला 500 का नोट है तो ये नकली नहीं हैं। घबराइए नहीं। PIB ने बातया कि, स्टार वाले 500 के नोटों को नकली बताने वाली खबरें फर्जी हैं। उन पर ध्यान न दें। PIB ने बताया कि, दिसंबर 2016 से 500 के नए नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी।
आरबीआई क्या कहता है?
आरबीआई का कहना है कि, स्टार सीरीज वाले नोट इसलिए आए थे ताकि इससे यह पता चला जाये कि ये फिर से प्रिंट हुए नोट हैं यानि इन्हें रिपलेस किया गया है. आरबीआई ने यह साफ किया है कि स्टार सीरीज वाले 500 के नोटों का चलन आधिकारिक है और ये चलते रहेंगे और चलेंगे, किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने एक नोटिस जारी कर यह स्पष्ट किया है कि बिना स्टार वाले और स्टार वाले दोनों प्रकार के नोट मान्य होंगे।
क्या है PIB फैक्ट चेक?
PIB का पूरा नाम Press Information Bureau है. PIB केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स के बारे में पल-पल जानकारी देता है. इसके अलावा PIB Fact Check का काम यह है कि वह केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स से जुड़ी गलत खबरों को उजागर करता है. उनसे सावधान करता है. इसलिए सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या झूठ है, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।