Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट मर्डर में 500 पेज की चार्जशीट, देखें सांगवान ने सोनाली को क्या बताया था काग़ज़ों में
Sonali Phogat Murder Case
गोवा। Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा BJP की नेता और TikTok स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की हत्या से जुड़े केस में CBI ने मंगलवार को गोवा कोर्ट में चार्जशीट पेश(Charge sheet presented in Goa court) कर दी। 500 पेज की इस चार्जशीट में सोनाली के PA सुधीर सांगवान(PA Sudhir Sangwan) और उसके साथी सुखविंदर को ही मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।
जानकारी के अनुसार गोवा की ग्रीन्स सोसाइटी के टॉवर नंबर 4 में जो सुधीर सांगवान और सोनाली ने मिलकर किराए पर लिया था। इस फ्लैट को किराए पर लेते सामय सुधीर सांगवान ने किरायानामे में सोनाली को अपनी पत्नी बताया था।
यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश की गई।
सोनाली का इसी साल 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया था। सोनाली की मौत के समय उसका PA सुधीर सांगवान और सुखविन्दर ही उसके साथ थे। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग देकर सोनाली को मार डाला। वारदात के तीसरे दिन 25 अगस्त को गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों इस समय गोवा की कोलवाले जेल में बंद है
CBI की ओर से पेश की गई चार्जशीट में सुधीर और सुखविंदर की स्टेटमेंट रिकॉर्ड हैं। CBI ने यह केस अपने हाथ में लेने के बाद गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन किया और अपनी जांच करने के बाद चार्जशीट फाइल की है। इस मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी। चार्जशीट की कॉपी दोनों आरोपियों को भी दी गई है।
4 बार हिसार आ चुकी CBI
सोनाली मर्डर केस अपने हाथ में लेने के बाद CBI के अधिकारी 4 बार हिसार आ चुके हैं। CBI की टीम ने हिसार में जांच-पड़ताल के अलावा गुरुग्राम में सोनाली के उस फ्लैट की तलाशी भी ली जहां वह गोवा जाने से पहले अंतिम बार सुधीर सांगवान के साथ ठहरी थीं। 901 नंबर ये फ्लैट गोवा की ग्रीन्स सोसाइटी के टॉवर नंबर 4 में है। इसे सुधीर सांगवान और सोनाली ने मिलकर किराए पर लिया था। इस फ्लैट को किराए पर लेते सामय सुधीर सांगवान ने किरायानामे में सोनाली को अपनी पत्नी बताया था।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: