Teenager in love with the Old Women : 50 साल की महिला को 17 साल के किशोर से हुआ प्यार, फिर हुुुआ ये सब
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

50 साल की महिला को 17 साल के किशोर से हुआ प्यार, फिर हुुुआ ये सब

Teenager in love with the Old Women

Teenager in love with the Old Women

यूपी के अलीगढ़ जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनूठा मामला सामने आया है। एक 50 साल की महिला का 17 साल के किशोर पर दिल आ गया। 3 सितंबर को दोनों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया। परिवार वाले उनकी तलाश में लगे हैं। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां एक व्यक्ति का सटरिंग का काम है। मोहल्ले का 17 साल का एक किशोर डेढ़ साल पहले काम पर लगा था। इसी बीच किशोर का मालिक की पत्नी, जो कि 50 साल की है और उसके चार बच्चे हैं, उससे प्रेम संबंध हो गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने बीते 3 सितंबर को अपना घर छोड़ दिया। दोनों के परिवार वाले उनकी तलाश में लगे हैं। पुलिस को भी शिकायत की गई है। क्वार्सी थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार जायसवाल केे मुताबिक महिला व किशोर की तलाश की जा रही है।

यह पढ़ें -  गोंडा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत  मर्डर के मामले में हो रही थी पूछताछ-स्‍वजनों का हंगामा

मोहल्ले का ही रहने वाला है किशोर

किशोर और उसकी 50 साल की प्रेमिका एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों के संबंधों के बारे में मोहल्ले के लोगों को भी खबर लग चुकी थी, इसी के चलते उन पर परिवार वालों ने बंदिशें लगाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होने पर दोनों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया।

यह पढ़ें -  अपेक्षाएं बहुत बड़ी हैं हमने भी प्रयास में कोई कमी नहीं रखी