50 thousand looted from the salesman of petrol pump, see how the crime was executed

पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 50 हजार लूटे, देखे कैसे दिया वारदात को अंजाम

50 thousand looted from the salesman of petrol pump, see how the crime was executed

50 thousand looted from the salesman of petrol pump, see how the crime was executed

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा के गांव सोहटी में पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को बाइक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से मोबाइल फोन व 50 हजार रुपए लूट लिए। इससे पहले युवकों ने बाइक में 699 रुपए का पेट्रोल भी डलवाया। पैसे देने की बारी आई तो सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी और रुपए लूटकर फरार हो गए। खरखौदा थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव बरोणा निवासी नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव सोहटी के निकट पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है। गुरुवार शाम को उसके साथ काम करने वाले आकाश, राहुल व प्रवीण मौजूद थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए और 699 रुपए का पेट्रोल डालने की बात कही। पेट्रोल डालने के बाद युवक टहलने लगे। जब उसने पैसे की बात कही तो उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और उसकी जेब से सारे पैसे निकाल लिए।

जब उसके आकाश, राहुल व प्रवीण वहां पहुंचे तो आरोपी युवकों ने उनकी जेब से भी पैसे और एक मोबाइल फोन निकाल लिया। जिसके बाद युवक उसे मैनेजर रूम में ले गए और वहां से अलमारी में रखे 50 हजार की नकदी को छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पेट्रोल पंल मालिक और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक की धर पक? के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
खरखौदा थाना के जांच अधिकारी पवन ने बताया कि सेल्समैन की शिकायत पर 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।