5 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, मां के साथ Mobile पर देख रही थी Cartoon
5 year old girl dies of heart attack
5 year old girl dies of heart attack: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 5 साल की बच्ची की मोबाइल देखते हुए मौत हो गई थी. डॉक्टर ने बच्ची की मौत हार्ट अटैक से बताई है. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्रवाई के बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्ची अपने मां के मोबाइल में कार्टून देख रही थी.
बच्ची की मौत का यह मामला जिले की हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव हथियाखेड़ा का है. गांव के महेश खड़गवंशी की पांच साल की बेटी कामिनी का 30 जनवरी को जन्मदिन था. वह अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी. उसकी मौत से मां का बुरा हाल है. गांव के लोग भी बच्ची की हुई अचानक मौत से सकते में हैं.
मां के मोबाइल पर देख रही थी कार्टून
कामिनी के पिता महेश ने बताया कि शुक्रवार की रात उनकी बेटी ने खाना खाया और अपनी मां सोनिया के साथ बिस्तर में बैठी हुई थी. वह सोनिया के मोबाइल पर कार्टून देख रही थी. अचानक कामिनी के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया और वह बेहोश हो गई. मां ने समझा कि उसे नींद आ गई जिसके कारण उससे मोबाइल गिर गया. जब सोनिया ने कामिनी को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी. यह देख सोनिया घबरा गई और चीखने लगी. उसकी चीख-पुकार सुनकर घर के बाकी सदस्य भी आ गए. वह आनन-फानन में कामिनी को डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने कामिनी को देखा लेकिन उसमे कोई हलचल नहीं थी. उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर ने बताया हार्ट अटैक का कारण
कामिनी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी बिल्कुल स्वस्थ्य थी. उसे कोई तकलीफ भी नहीं थी. उसने शाम को अच्छे से खाना भी खाया था. उनका कहना है कि डॉक्टर ने कामिनी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, मोबाइल भी इसका कारण माना जा रहा है. इससे पहले भी मोबाइल खेलते हुए बच्चों की जान जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टरों ने भी बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की कई बार सलाह दी गई है.
यह पढ़ें:
500 साल का इंतजार खत्म... प्रभु आ रहे हैं, आज विराजेंगे श्रीराम, 10 लाख दीयों से होगा स्वागत
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुआ केस