5 people arrested for robbing in police uniform
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पुलिस की वर्दी में लूट करने वाले 5 लोग गिरफ्तार, देखें कैसे अंजाम देते थे वारदात 

Karnal-Nakli-Police

5 people arrested for robbing in police uniform

करनाल। करनाल जिले की पुलिस चौकी सेक्टर-9 की टीम ने पुलिस की वर्दी पहनकर लूटमार करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल वैगन आर कार, एक देसी कट्टा, एएसआई रैंक की एक पुलिस वर्दी, दो डमी पिस्तौल, दो डमी वॉकी टॉकी, दो हथकड़ी और नकदी बरामद की है। आरोपी झूठे केस में फसाने की धमकी देकर वसूली भी करते थे।

करनाल सेक्टर-7 निवासी बुटीक संचालक शिकायतकर्ता तुषार भाटिया ने सेक्टर-9 पुलिस चौकी में लूटपाट की शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि वह सुबह के समय अटल पार्क करनाल की तरफ टहलने के लिए गया था। पार्क के बाहर गुरुग्राम नंबर की वैगन आर कार खड़ी थी। गाड़ी में बैठे लडक़े ने उसे आवाज दी। तुषार ने बताया कि वह लोग उसे एक धर्मशाला में ले गए। कमरे में जाने के बाद वहां पर पुलिस आती है। इनमें एक एएसआई था। उन्होंने मारपीट की और ब्लैकमेल किया। 7 हजार रुपए भी छीन लिए। 40 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात के मास्टरमाइंड आरोपी मंदीप व तरूण हैं। उन्होंने ही जल्दी अमीर बनने के चक्कर में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमका कर झूठे केस में फंसाने व उस केस में से नाम काटने की बात करके रुपए लूटने का प्लान तैयार किया था। मामले की आगामी तफ्तीश इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-09 एएसआई सुलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में टीम को सौंपी गई। टीम में एएसआई सुलेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही विनोद, मुख्य सिपाही जितेन्द्र, एसपीओ दलबीर सिंह व एसपीओ सुरजीत सिंह शामिल हैं।

पांचों आरोपियों की पहचान नरेश कुमार, मंदीप कुमार पुत्र महान सिंह वासियान गांव बुसन जिला भिवानी, सोमबीर पुत्र सत्यवान वासी गांव रूपगढ़ जिला जींद, कृष्ण कुमार उर्फ नम्बरदार पुत्र दिलबाग सिंह वासी गांव बागंबाला जिला भिवानी व तरूण उर्फ बोनी पुत्र जोगिन्दर सिंह वासी गांव जेवली जिला चरखी दादरी के रूप में हुई।

पांचों को ग्रीन बेल्ट सेक्टर-9 से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी अलग-2 जिलों के रहने वाले हैं और आरोपियों ने अपने एरिया को छोडक़र अन्य जिलों में ऐसी वारदातें करने की योजना बनाई, ताकि कोई उन्हें पहचान भी न सके और वारदात करने के बाद वे आसानी से फरार हो सकें। आरोपी देर रात शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए समय पर डिमांड के अनुसार बाकी रुपए लेने आए तो पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कृष्ण कुमार एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में लूट, डकैती, हत्या, चोरी व लड़ाई झगड़े के करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था और आरोपी तरूण के खिलाफ लूट व डकैती के हिसार में मामले दर्ज हैं।