Himachal Pradesh : ऊना पुलिस बड़ा कारनामा, 5 लोगों को ड्रग्स चिट्टा समेत किया गिरफ्तार
- By Krishna --
- Monday, 09 Jan, 2023
5 arrested including drugs chitta
5 arrested including drugs chitta : ऊना। ऊना पुलिस (Una Police) द्वारा छेड़े गए नशे के खिलाफ अभियान को लेकर ऊना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक कार को जब चेकिंग के लिए रोका तो कार में तलाशी लेने पर 11.57 ग्रांम चिटटा/हैरोईन (11.57 gram Chitta/Heroin) बरामद की गई। पुलिस ने कार में सवार पांच युवकों को मौके से पकड़ा है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे आगे किसे हैंडओवर किया जाना था।
आरोपियों में 4 युवक हमीरपुर के / Among the accused, 4 youths from Hamirpur
पकड़े गए 5 पांच युवकों में चार युवक हमीरपुर (Hamirpur) जिला के है। जबकि एक ऊना जिला का है जिनकी पहचान सुनील कुमार पुत्र तारा चन्द, निवासी वीपीओ कस्वाड तह. बडसर जिला हमीरपुर, मुनीष कुमार पुत्र शक्ति चन्द निवासी गांव वुनहाणी डॉ. घंगोट तह. वड़सर जिला हमीरपुर, वरूण सरीन पुत्र प्रवीण सरीन, निवासी वार्ड नं. 2 नजद पुराना हस्पताल रोटरी चौक ऊना तह. व जिला ऊना, उतम चन्द पुत्र वली राम निवासी गांव व डॉ. सोहारी तह. वड़सर जिला हमीरपुर, रवि कुमार पुत्र कर्म चन्द निवासी गांव रंगड़ तह. वड़सर है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान (Additional Superintendent of Police Parveen Dhiman) ने मामले की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें ...
हिमाचल में मन्त्री मंडल विस्तार के बाद इन्हें भी मुख्य संसदीय सचिवों की शपथ दिलाई
ये भी पढ़ें ....
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, राज्यपाल ने सात नए मंत्रियों को दिलाई शपथ